Thursday, 21 April 2016

शुद्धिकरण "स्मार्टफोन" का।

शुद्धिकरण "स्मार्टफोन" का।

एक नवीनतम सर्वे के अनुसार स्मार्टफोन की लत अब सिगरेट की लत को पीछे छोड़ने लगी हैं। चंद मिनट गुजरते ही दायें हाथ के अंगूठे में सनसनाहट शुरू होने लगती है एवम् कि-बोर्ड संचालन के साथ फना होती हैं।

आज बाज़ार में उपलब्ध नवीनतम स्मार्टफोन सेट 3 व 4 जीबी रेम के साथ आ रहे है एवम् ये अपनी उच्च मेमोरी क्षमता के साथ एक साथ अनेक प्रोग्राम एवम् एप्स के संचालन के साथ ही काफी डाटा लंबे समय तक सुरक्षित रख पाने में सक्षम है। पिछले समय में हम लोगो द्वारा ख़रीदे जा चुके अधिकाँश सेट 1/2जी बी रेम के होने के कारण हेंग हो रहे है अथवा कुछ प्रोग्राम्स व एप्स  संचालित नहीं हो पाते है।

एक व दो जीबी रेम के स्मार्ट फोन में यह समस्या तब और बढ़ जाती है जबकि उनमे जेनुअन " वाइरस प्रिवेंटिव सॉफ्टवेअर" इंस्टॉल ना हो और इस पर कोढ़ में खाज की दशा यह है कि पहले से सिमित रेम में स्मार्ट फोन कंपनिया अपने प्रचार व सुविधा हेतु कुछ प्रोग्राम व एप फैक्टरी इनबिलटेड कर देती है, जिनको की उपभोक्ता द्वारा रिमूव भी करना सम्भव नहीं है।

आप ना तो परेशान हो और ना ही अपने स्मार्टफोन को बेच कर नया खरीदने की तैयारी करे बल्कि निम्न कदम उठा कर अपने स्मार्टफोन का स्मार्ट सुनिश्चित करे।

सर्वप्रथम आप अपने फोन में फीड डाटा को अपने पीसी कम्प्यूटर से कनेक्ट कर उसके पुराने या कम आवश्यक डाटा को एक फ़ाइल में ट्रान्सफर करना सीख लेवे। इसके साथ ही अनावश्यक डाटा खासकर व्हाटसअप फ़ोटोस व चेट को नियमित रूप से डीलिट करे। स्मार्टफोन के डाटा को कम्प्यूटर पर शिफ्ट करने के पश्चात उसे डीलिट कर दे।

विभिन्न वेबसाइटों पर सर्फ करने के दौरान अनावश्यक विज्ञापनों एवम् लिंक्स को क्लिक करने से परहेज रखे। किसी भी एप को अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करने से पहले उसकी पूर्ण जानकारी एवम् उपादेयता परख लेवे तथा आवश्यक होने पर प्लेस्टोर या सम्बंधित कम्पनी की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ही एप्स डाउनलोड करे।

अनावश्यक रूप से विभिन्न सोशल वेबसाइट में साइन इन से बचे एवम् हर कंपनी को आपके पर्सनल डाटा के इस्तेमाल हेतु अधिकृत नहीं करे। मोबाइल डाटा प्रदाता कम्पनी द्वारा प्रदत्त पैकेज की पूर्ण जानकारी रखे एवम् स्मार्टफोन पर ऑटो डाउनलोड विकल्प तथा आल टाइम इंटरनेट यूज़ को ओपन नहीं रखे।

स्मार्टफोन आज के दौर की आवश्यकता है परन्तु सम्मान व निज़ता अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए निजी फोटोग्राफ्स/ कॉन्टेक्ट डिटेल्स/ कोड्स व महत्वपूर्ण/ गोपनीय फाइल्स को समयानुसार अपने घरेलू कम्प्यूटर पर सुरक्षित रखने की आदत रखे। अपने स्मार्ट फ़ोन को लॉक रखे, उसका EMI नंबर व क्रय बिल सुरक्षित रखे।

आपका फोन आपकी 24×7 सेवा करता है अतः उसके शुद्धिकरण हेतु सप्ताह का एक घण्टा उसे समर्पित कर उसे कार्यदक्ष बनाये रखे।

Friday, 15 April 2016

Tea Bag

शादी के अगले दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा
.
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को ?
.
.
पति ने बोला … इसने मेरी चाय में
ताबीज़ डाला है मुझे बस में करने के
लिए !
.
मुझे मेरी माँ से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली
वो ताबीज़ नहीं Tea Bag है
गंवार कहीं के