Thursday, 18 February 2016

प्रभु की प्राप्ति किसे होती हैं..?

प्रभु की प्राप्ति किसे होती हैं..?
********************
एक सुन्दर कहानी है :--
एक राजा था। वह बहुत न्याय प्रिय तथा प्रजा वत्सल एवं धार्मिक स्वभाव का
था। वह नित्य अपने इष्ट देव की बडी श्रद्धा से पूजा-पाठ और याद करता था।
एक दिन इष्ट देव ने प्रसन्न होकर उसे दर्शन दिये तथा कहा --
"राजन् मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हैं। बोलो तुम्हारी कोई इछा हॆ?"
प्रजा को चाहने वाला राजा बोला --
"भगवन् मेरे पास आपका दिया सब कुछ हैं ।आपकी कृपा से राज्य मे सब प्रकार
सुख-शान्ति है । फिर भी मेरी एक ही ईच्छा हैं कि जैसे आपने मुझे दर्शन देकर
धन्य किया, वैसे ही मेरी सारी प्रजा को भी कृपा कर दर्शन दीजिये।"
"यह तो सम्भव नहीं है" -- ऐसा कहते हुए भगवान ने राजा को समझाया ।
परन्तु प्रजा को चाहने वाला राजा भगवान् से जिद्द् करने लगा ।
आखिर भगवान को अपने साधक के सामने झुकना पडा ओर वे बोले --
"ठीक है, कल अपनी सारी प्रजा को उस पहाड़ी के पास ले आना और
मैं पहाडी के ऊपर से सभी को दर्शन दूँगा ।"
ये सुन कर राजा अत्यन्त प्रसन्न हुअा और भगवान को धन्यवाद दिया ।
अगले दिन सारे नगर मे ढिंढोरा पिटवा दिया कि कल सभी पहाड़ के नीचे मेरे
साथ पहुँचे, वहाँ भगवान् आप सबको दर्शन देगें।
दूसरे दिन राजा अपने समस्त प्रजा और स्वजनों को साथ लेकर पहाडी की
ओर चलने लगा।
चलते-चलते रास्ते मे एक स्थान पर तांबे कि सिक्कों का पहाड देखा। प्रजा में
से कुछ एक लोग उस ओर भागने लगे । तभी ज्ञानी राजा ने सबको सर्तक
किया कि कोई उस ओर ध्यान न दे,क्योकि तुम सब भगवान से मिलने जा रहे हो,
इन तांबे के सिक्कों के पीछे अपने भाग्य को लात मत मारो ।
परन्तु लोभ-लालच मे वशीभूत प्रजा के कुछ एक लोग तो तांबे की सिक्कों वाली
पहाड़ी की ओर भाग ही गयी और सिक्कों कि गठरी बनाकर अपने घर कि ओर
चलने लगे। वे मन ही मन सोच रहे थे, पहले ये सिक्कों को समेट ले, भगवान से
तो फिर कभी मिल ही लेगे ।
राजा खिन्न मन से आगे बढे । कुछ दूर चलने पर चांदी कि सिक्कों का चमचमाता
पहाड़ दिखाई दिया । इस वार भी बचे हुये प्रजा में से कुछ लोग, उस ओर भागने
लगे ओर चांदी के सिक्कों को गठरी बनाकर अपनी घर की ओर चलने लगे।
उनके मन मे विचार चल रहा था कि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है । चांदी
के इतने सारे सिक्के फिर मिले न मिले, भगवान तो फिर कभी मिल ही जायेगें ।
इसी प्रकार कुछ दूर और चलने पर सोने के सिक्कों का पहाड़ नजर आया।अब
तो प्रजा जनो में बचे हुये सारे लोग तथा राजा के स्वजन भी उस ओर भागने लगे।
वे भी दूसरों की तरह सिक्कों कि गठरीयां लाद-लाद कर अपने-अपने घरों की
ओर चल दिये ।
अब केवल राजा ओर रानी ही शेष रह गये थे । राजा रानी से कहने लगे --
"देखो कितने लोभी ये लोग । भगवान से मिलने का महत्व ही नहीं जानते हैं।
भगवान के सामने सारी दुनियां की दौलत क्या चीज हैं..?"
सही बात है -- रानी ने राजा कि बात का समर्थन किया और वह आगे बढने लगे।
कुछ दुर चलने पर राजा ओर रानी ने देखा कि सप्तरंगि आभा बिखरता हीरों का
पहाड़ हैं । अब तो रानी से भी रहा नहीं गया, हीरों के आर्कषण से वह भी दौड
पड़ी और हीरों कि गठरी बनाने लगी । फिर भी उसका मन नहीं भरा तो साड़ी के
पल्लू मेँ भी बांधने लगी । वजन के कारण रानी के वस्त्र देह से अलग हो गये,
परंतु हीरों का तृष्णा अभी भी नहीं मिटी। यह देख राजा को अत्यन्त ही ग्लानि
ओर विरक्ति हुई । बड़े दुःखद मन से राजा अकेले ही आगे बढते गये ।
वहाँ सचमुच भगवान खड़े उसका इन्तजार कर रहे थे । राजा को देखते ही
भगवान मुसकुराये ओर पुछा -- "कहाँ है तुम्हारी प्रजा और तुम्हारे प्रियजन ।
मैं तो कब से उनसे मिलने के लिये बेकरारी से उनका इन्तजार कर रहा हूॅ ।"
राजा ने शर्म और आत्म-ग्लानि से अपना सर झुका दिया । तब भगवान ने राजा
को समझाया --
"राजन, जो लोग अपने जीवन में भौतिक सांसारिक प्राप्ति को मुझसे अधिक
मानते हैं, उन्हें कदाचित मेरी प्राप्ति नहीं होती और वह मेरे स्नेह तथा कृपा से
भी वंचित रह जाते हैं..!!"
:
सार..
जो जीव अपनी मन, बुद्धि और आत्मा से भगवान की शरण में जाते हैं, और
सर्व लौकिक सम्बधों को छोडके प्रभु को ही अपना मानते हैं वो ही भगवान के प्रिय बनते हैं..!!

Tuesday, 16 February 2016

स्वयं से बदलाव करना

नोकिया को माइक्रोसाफ्ट ने खरीदने पर हुई प्रेस कांफ्रेस में
नोकिया CEO ने अपनी बात का अन्त यह कहते हुये किया कि
"हमने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन तब भी हम किसी वजह से खत्म हो गये".
यह कहते ही CEO स्वयं व पूरी नोकिया टीम मैनेजमेण्ट ऑखों से ऑंसू निकलने लगे ।
नोकिया एक नामी कम्पनी थी ।
नोकिया ने अपने ब्यापार में कभी कुछ गलत नहीं किया ।
लेकिन
विश्व में बदलाव बहुत तेजी से आ रहा है ।
उनके प्रतिस्पर्धी ज्यादा शक्तिशाली थे ।
नोकिया ने सीखना छोड़ दिया ।
नोकिया ने बदलाव करना छोड़ दिया ।
और इस प्रकार
नोकिया ने नोकिया को और बड़ा बनने के हाथ में पड़े अवसर को खो दिया ।
नोकिया ने न केवल ज्यादा धन कमाने का अवसर खो दिया,
बल्कि नोकिया का मार्केट में रहने का अवसर ही खत्म हो गया ।

नोकिया की इस कहानी का सार है कि-
यदि आप नहीं बदलोगे, आप प्रतिस्पर्धा से हटा दिये जाओगे ।
गल्ती यह नहीं है,
यदि आप नये तरीके नहीं सीखना चाहते,
लेकिन....
यदि आपकी कार्यप्रणाली, आपके आइडिया, आपके तरीके, आपका माइन्डसेट समय के साथ पकड़ नहीं बनाये है,
तो आप मार्केट से हटा दिये जाओगे ।

निष्कर्ष-:
1.
जो प्लस प्वांइट कल आपके साथ था,
आगे आने वाले कल में नया ट्रेंड स्थान लेगा ।
आप कुछ गलत नहीं कर रहे होंगे,
लेकिन ....
आपके प्रतिस्पर्धी जैसे ही सही रफ्तार पकड़ेंगे,
आप असफल हो सकते हो, आपका मार्केट खत्म हो सकता है ।
2.
स्वयं से बदलाव करना, स्वयं को इम्प्रूव करना अपने आप को दूसरा मौका देने जैसा है ।
किसी अन्य के कारण बदलना पड़े,
तो यह रिजेक्ट, डिस्कार्ड होते जाने जैसा है
जो सीखने और इम्प्रूव करने के लिये मना कर देते हैं,
वो निश्चित ही
आगे किसी दिन के लिये अप्रभावी हो जायेंगे,।
****************

Sunday, 14 February 2016

सजा तो मिलनी ही थी...

वृद्धाश्रम में मां बाप को छोड़कर वो पलटा ही था की....

बाप ने आवाज़ देकर बुलाया...

बेटा अपने मन में किसी प्रकार का बोझ मत रखना..
तुझे पाने के लिए तीन बेटियो की भ्रूण हत्या की थी...
सजा तो मिलनी ही थी...


Sunday, 7 February 2016

पति-पत्नी


पति-पत्नी,,,,,
एक बनाया गया रिश्ता,
पहले कभी एक दुसरे को देखा भी नहीं था,
अब सारी जिंदगी एक दुसरे के साथ,
पहले अपरिचित,
फिर धीरे धीरे होता परिचय,,,,,☺
धीरे धीरे होने वाला स्पर्श,
फिर
नोकझोंक....
झगड़े...
बोलचाल बंद...
कभी जिद...
कभी अहम का भाव,

फिर धीरे धीरे बनती जाती प्रेम पुष्पों की माला।
फिर
एकजीवता...तृप्तता,
वैवाहिक जीवन को परिपक्व होने में समय लगता है,
धीरे धीरे जीवन में स्वाद और मिठास आती है,
ठीक वैसे ही जैसे, अचार जैसे जैसे पुराना होता जाता है,
उसका स्वाद बढ़ता जाता है।
पति पत्नी एक दुसरे को अच्छी प्रकार
जानने समझने ☺लगते हैं,
वृक्ष बढ़ता जाता है, बेलाएँ फूटती जातीं हैं,
फूल आते हैं, फल आते हैं....
रिश्ता और मजबूत होता जाता✊ है।
धीरे धीरे बिना एक दुसरे के अच्छा ही नहीं लगता।
उम्र बढ़ती जाती है, दोनों एक दुसरे पर
अधिक आश्रित होते जाते हैं,
एक दुसरे के बगैर खालीपन महसूस होने लगता है।
फिर धीरे धीरे मन में एक भय का निर्माण होने लगता है,
" ये चली गईं तो, मैं कैसे जिऊँगा ? "
" ये चले गए तो, मैं कैसे जीऊँगी ? "
अपने मन में घुमड़ते इन सवालों के बीच जैसे,
खुद का स्वतंत्र अस्तित्व दोनों भूल जाते हैं।
कैसा अनोखा रिश्ता...
कौन कहाँ का.....
एक बनाया गया रिश्ता.....
पति पत्नी.............

Sunday, 20 December 2015

EDUCATIONAL ENCYCLOPEDIA.

EDUCATIONAL ENCYCLOPEDIA.

आदरणीय साथियो।
आपकी सुविधा हेतु सारे लिंक इस एक पोस्ट में दिए जा रहे है। कृपया पोस्ट को सेव कर लीजिये।

: http://rajshiksha.gov.in/budget_allotement_2015_16.asp
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

Bajat हेतु

9828676920

बजट मांग हेतु न.
9828676920 budget msgr no.

https://mmi250.whatsapp.net/d/ImHbFhU-cdCRrlJt3hqoFVZU444ABSVQzTYMdA/AgLCgonVTmAtCA1g_X4LPweEcPg1Giz5cNDTnlv0GWLh.jpg

प्राध्यापक परीक्षा हेतु सभी विषयो का सेलेबस पुराना ही हे अभी नया नहीं आया हे और पुराने में कुछ ही परिवर्तन होगा ओर हो भी सकता हे कुछ भी परिवर्तन न हो  |

पुराना सेलेबस
आप नीचे दिए लिंक से download कर सकते हे

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/B37784DE-1435-4A01-B500-1A089E9CC9F8.pdf

GK 1st पेपर

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/799F4816-46E5-480A-9989-678D8CE9FDF3.pdf

हिंदी

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/DDDF342B-C094-4A7D-B855-EA6D39674D36.pdf

अंग्रेजी

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/02962747-D589-400F-A200-C07B853BF7E0.pdf

इतिहास

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/9060C7F3-835C-4FB5-81B8-7611176BE4C5.pdf

राजनेतिक विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/C442246E-330A-4DE8-B23D-F2381BA7D089.pdf

संस्कृत

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/4D7E298E-6CC3-4EA9-B59B-B82F4D5A3495.pdf

भूगोल

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/4D424236-244B-4637-BE0B-008FA9D9C60B.pdf

वाणिज्य

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/4A91C7A5-8009-4762-B4AB-EF6E07A4CC95.pdf

गृह विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/A4C5940F-3CDC-4B01-93F5-45DCBB44286C.pdf

समाजशास्त्र

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/3A1E0DE7-A3AF-4CC4-BFA9-D2644A3BEC94.pdf

अर्थशास्त्र

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/6240CC41-C7C4-4B59-B643-8B4ACF9BDF0C.pdf

जीव विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/B657E40F-F52B-4A48-8F93-2E807B0FB4BF.pdf

रसायन विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/5C68951B-16F7-4297-B287-A7EF4B60333E.pdf

गणित

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/77625F98-C392-4103-B992-CD0632942160.pdf

भौतिक विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/27024182-52FF-4B02-8299-D5334BA7708D.pdf

उर्दू

http://rpsc.rajasthan.gov.in/RecruitmentAds.aspx?Pie=189

☝प्राध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति

प्राध्यापक भर्ती का लिंक
http://redpearl.in/recruitment/rpsc-school-lecturer-recruitment-2015-apply-for-13098-vacancies-at-rpsconline-rajasthan-gov-in

लेवल 1 का सिलेबस :-

बाल मनोविज्ञान:
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1ChildDevelopmentandPedagogy.pdf

पर्यावरण अध्ययन
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1EnvironmentStudies.pdf

भाषा-1
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1Language1.pdf

भाषा-2

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1Language2.pdf

गणित
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1Mathematics.pdf

लेवल-2 के लिए direct link:
बाल मनोविज्ञान:-
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2ChildDevelopmentandPedagogy.pdf

भाषा-1
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2Language1.pdf

भाषा-2
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2Language2.pdf

गणित-विज्ञान विषय-
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2MathematicsandScience.pdf

सामाजिक विज्ञान विषय
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2SocialStudies.pdf
caosecedu@gmail.com

बजट संबंधी समस्त कार्य
https://mmi414.whatsapp.net/d/4qyW-6Ud-VtPJR65oOHioFZVXJk/Ai3pbuQAQl2l4WJqNXXVnY6bgYV_hP3HC4yv2TGYVoh0.jpg

https://mmi211.whatsapp.net/d/qQ_-L1p72XK1pI_OO01A0lZVXJk/Asqr5O4T4tQe4qdZHCLH3DO26pscwjPdSSZYfF78bctQ.jpg

वरिष्ठता जुड़वाने वाला फार्म
विज़िट
http://taxguru.in/income-tax/leave-salary-encashment-exemption-calculation-download-calculator.html

Tax ruling
http://rajsanskrit.nic.in/Regarding%20Transfer%20Policy%20Sanskrit%20Education%20School%20teachers.pdf

संस्कृत शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नीति का लिंक
http://rsmssb.rajasthan.gov.in/Patwar/EditApplication/Edit_Valid_Details.aspx?values=HXg6nF8pewSC977OY0dgXw9AaxZsl9Wv&Digest=YKmIP4S2x0As7zlshYsQ5Q
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

 Edit Online for Direct Recruitment for Patwar 
http://rajshiksha.gov.in/pdf/ACP_14042015.pdf

Acp फॉर्म एवम् दिशा निर्देश
http://rssrashtriya.org/wp-content/uploads/2014/01/CP_Kurmi_GA55A_FY_2015_16.xlsx

आयकर गणना प्रपत्र बनाने हेतु एक तरीका

[B.Ed. Entrance Result August, 2015] is good,have a look at it! https://studentservices.ignou.ac.in/Openmat/BED2015/BEd_Entrance_Res2015.asp
enterance exam bed  रिजल्ट लिंक
http://rssrashtriya.org/?page_id=4685

आयकर गणना प्रपत्र
[वित्तीय वर्ष 2015-16
‬: http://rpsconline.rajasthan.gov.in/candidateCategoryWiseForExamination

Link
Subject & Category wise Detail School Lecturer Exam
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=CommitteesGroups&Id=11
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

समिति और कार्यकारी सदस्य
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=Syllabus&Id=51
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SIQE सेलेबस सभी कक्षा
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/TeacherDiaryView.aspx?T=TeachersDiary&Id=18
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

अध्यापक डायरी सभी विषय और कक्षा
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/PDFViewPage.aspx?T=CumulativeRecordRegister&file=15-07-2015-145710~CCE%20Cumulative%20Record-%20Studentwise_(PS)_Web&id=92
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

आंकलन अभिलेख पंजिका
: http://rajshiksha.gov.in/PDF/nmmskeys27112015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

 NMMS Exam 2016 Answer Key
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/PressNote/vig281115.pdf

8वीं बोर्ड से संबंधित आदेश☝
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/PDFViewPage.aspx?T=StudentReportCard&file=15-07-2015-145358~Student%20Annual%20Progress%20Report%20Card-PS_SIERT%20Changes_11-5-2015&id=93
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

विद्यार्थी रिपोर्ट कार्ड
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=Presentation&Id=19
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SIQE प्रस्तुतिकरण
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=ConceptNote&Id=10
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SIQE अवधारणा
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=GuidelinesOrders&Id=12
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

दिशा निर्देश और आदेश
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=SourceBooks&Id=59
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

अन्य सहयोगी सामग्री
http://rajrmsa.nic.in/Public/View.aspx?T=Circular&file=10-12-2015-164335~Circular.pdf&id=286
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

शीतकालीन अवकाश में विज्ञानं व गणित शिक्षकों हेतु दस दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने के सम्बन्ध में आदेश

http://rajrmsa.nic.in/Public/View.aspx?T=Circular&file=10-12-2015-163602~Circular.pdf&id=285
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के दिशा-निर्देश के आधार पर विद्यालयों योजना के सुचारू क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आदेश
http://www.ugcnetonline.in/previous_question_papers.php
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

UGC NET Old Papers
http://sipf.rajasthan.gov.in/Mediclaim/hosp%20list%2001102015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

List of Approved Hospitals for Mediclaim Policy Dated 01-10-2015
http://rajrmsa.nic.in/Public/View.aspx?T=Circular&file=03-12-2015-215505~Circular.pdf&id=267
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

आईसीटी @ स्कूल योजना के सभी विद्यालयों में संचालित कम्प्यूटर लैब के समग्र मूल्यांकन के सम्बन्ध में आदेश
http://sipf.rajasthan.gov.in/Mediclaim/hosp%20list%2001102015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

List of Approved Hospitals for Mediclaim Policy Dated 01-10-2015
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=TrainingMaterial&Id=73
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

प्रशिक्षण सामगरी
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/SI-Ins-Loan.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राज्य बीमा लोन हेतु फॉर्म
http://rajshiksha.gov.in/Non_Teaching_List.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

जिलेवार स्टाफिंग पैटर्न की Non-Teaching स्टाफ की सूची
अनुप्रति योजना का लाभ लेने के लिये राज्य सरकार की वेबसाइट http://sjmsrajasthan.gov.in.uc पर निर्देशानुसार अपने दस्तावेज अपलोड करे !
http://rajshiksha.gov.in/Teaching_List.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

जिलेवार स्टाफिंग पैटर्न की Teaching स्टाफ की सूची
http://www.mediafire.com/?523lyfh33khd21r

न्यू लिंक GB वॉट्सएप्प 3.7
‬: http://rajshiksha.gov.in/Clerical_List.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

जिलेवार स्टाफिंग पैटर्न की clerical स्टाफ की सूची
शाला दर्पण में फीडिंग की गई सूचनाओं की सूक्ष्म जांच एवं सत्यापन बाबत दिनांक 16.12.15

http://rajshiksha.gov.in/PDF/scroll_shaladarpan_feeding_16122015.pdf
‬: http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/SI-GA-55.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

GA 55 फॉर्म
[12/20, 1:30 PM] ‪+91 94607 92254‬: http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/NPS-Annexure-S1.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

NPS फॉर्म
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/downloads/ans_sht2015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोप्रति प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/SI%20new%20Claim%20%2020-8-15.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SI क्लेम हेतु फॉर्म
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/books/PAPERS-2014/index.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝

10 वी 12 वि बोर्ड के 2014 के पेपर सभी विषयो के
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/Indemnity%20Bond.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

GPF Final Claim
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/Syllabus-12.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

पाठयक्रम कक्षा 12 उच्‍च माध्‍यमिक 2015-16
http://sipf.rajasthan.gov.in/Mediclaim/claim%20form.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

मेडिक्लेम पॉलिसी क्लेम फॉर्म
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/telephone.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

BSER हेतु संपर्क नंबर
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/vidhyarthi.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

विद्यार्थी सेवा केंद्र की जानकरी
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/Syllabus-10.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

पाठयक्रम कक्षा 10 माध्‍यमिक 2015-16
http://rajshiksha.gov.in/details/Vikash_Kosh_paripatr_28022015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

छात्र कोष /विकास कोष के सामयिक ,समुचित एवं विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में गुणवत्ता अभिवृधि के उद्देश्य हेतु दिशा निर्देश |
http://rajrmsa.nic.in/Public/View.aspx?T=Circular&file=27-11-2015-134826~Circular.pdf&id=235
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

शालादर्पण में डाटा फीडिंग के बारे में I
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/cLASS-09an.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

पाठयक्रम कक्षा 9 2015-16
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/downloads/scan250714.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

विडियोग्राफी कराने के सम्‍बन्‍ध में विभिन्‍न प्रपत्र
http://7cpc.india.gov.in/pdf/sevencpcreport.pdf

☝☝☝☝☝☝☝☝
7 वेतन आयोग फुल रिपोर्ट 880 पेज
http://sipf.rajasthan.gov.in/Mediclaim/proposal%20form.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर्म

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/books/mod_10/X_Mod_papers.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

मॉडल पेपर 10वीं सभी विषय
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/Gpf%20ac%20reopen.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

GPF A/C Reopen Form After Retirement
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/books/mod_12/XII_Mod_papers.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

मॉडल पेपर 12वीं सभी विषय
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/downloads/examregform.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

Examiner Registration Form
http://rajshiksha.gov.in/details/SMC_SDMC_21012015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) तथा विद्यालय विकास कोष एवं प्रबंधन समिति(SDMC) के गठन,संरचना,कार्य एवं दायित्व सम्बन्धी आदेश |
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/class11an.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

पाठयक्रम कक्षा 11 2015-16
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/First%20and%20Further%20dec%20form.pdf

http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/SI-Nomination.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SI हेतु फॉर्म
Paymanager – paymanager.raj.nic.in – राजस्थान Employee सैलरी स्लिप
Posted by RajShiksha Order

Paymanager – paymanager.raj.nic.in – राजस्थान Employee सैलरी स्लिप:
अपनी Pay स्लिप प्राप्त करने के लिए सभी राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट के कर्मचारी पे-मैनेजर (http://paymanager.raj.nic.in/) पर रजिस्ट्रेशन करेँ|
PayManager राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन बिल तैयार करने की प्रणाली है। यह कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए आम और एकीकृत मंच प्रदान करता है। वेतन बिल तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर न सिर्फ बिल तैयार करता है बल्कि डीए बकाया, बोनस, बकाया राशि की जानकारी प्रदान करता है।
सैलरी स्लिप निकलने के लिए Paymanager – paymanager.raj.nic.in की वेबसाइट पर जाएँ और लोगिन करें|
http://fcs.up.nic.in/go-lekha-shakha/lession/Lesson%20No.%2011%20Checked.htm

अवकाश संबंधी नियम⬆⬆⬆⬆
http://finance.rajasthan.gov.in/Rules/F14(88)-08-31.12.2009.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝

ACP आदेश 9 पेज
http://finance.rajasthan.gov.in/webapp/searching/aspsearch123.asp
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

वित् विभाग आदेश ढुंढने हेतु लिंक
http://rajshiksha.gov.in/budget_allotement_2015_16.asp
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
Bajat हेतु

http://www.rajssa.nic.in/
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SSA हेतु
http://rajshiksha.gov.in/budget_orders_2015_16.asp
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

O3 Powar link
http://rajshiksha.gov.in/PDF/Shiksha_Sahayak_Niyam_31052013.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राजस्थान शिक्षा सहायक सेवा नियम 2013
http://rajshiksha.gov.in/PDF/VSASN_2015_28102015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

विद्यालय सहायक अधीनस्त सेवा नियम सेवा नियम 2015
http://rajrmsa.nic.in/Shaladarpan/SchoolHome.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

शाला दर्पण सम्बन्धी आवशयक सुचना और महत्वपूर्ण आदेश
http://rajrmsa.nic.in/ModelSchool/SchoolHome.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

मॉडल स्कूल सम्बन्धी आवशयक सुचना और महत्वपूर्ण आदेश
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/PressNote/pressnote.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝

BSER प्रेस नोट हेतु
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/REET2015.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

REET सेलेबस और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश हेतु
http://rajssa.nic.in/Home/DiseSearch.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝

डाइस कोड ढुंढने हेतु
http://rajshiksha.gov.in/RES_1971_MAIN_RULES.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियम -1971
पे मैनेजर पर
एम्प्लोयी लोगिन करें।

user name आपकी एम्प्लोयी id
पासवर्ड आपकी जन्म तिथि

paymanager2.raj.nic.in
E filling के लिए इस लिंक को click करे

Share - e-Filing Home Page, Income Tax Department, Government of India https://incometaxindiaefiling.gov.in

E Filling प्रक्रिया का समझने के लिए video देख सकते हे

Watch "income tax efiling" on YouTube - income tax efiling: http://youtu.be/W9SMIjJ30xQ
      अथवा
Share - efilingvideo - YouTube http://m.youtube.com/watch?hd=1&v=byabyM4NVds
http://rajshiksha.gov.in/RES_1970_MAIN_RULES.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राजस्थान शिक्षा सेवा नियम-1970
RS-CIT FEES - http://eweb.rkcl.in/rscit/index.php/rs-cit-fees

इस लिंक को देखे कृपया
http://rpsc.rajasthan.gov.in/AnswerKeys.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
RPSC सभी एग्जाम Answar Key ढुंढने हेतु
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/Home.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
SIQE सम्बन्धी आवशयक सुचना और महत्वपूर्ण आदेश
http://www.dop.rajasthan.gov.in/CombinedModule/23/Content/RulesGuideLines.aspx?menu_id=313
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
सेवा नियमो से सम्बंधित आदेश ढुंढने हेतु लिंक
http://rpsc.rajasthan.gov.in/Syllabus.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
RPSC सेलेबस हेतु

Wednesday, 14 October 2015

आप बूढ़े हो चुके हैं!

क्या आपने कभी VCR ka head 10 Rs के नये नोट से साफ़ किया है?

TV channels को गोल button से घुमा-घुमा के change किया है?

Tape recorder के cassette को pencil से घुमा-घुमा के reverse किया है?

Telephone के गोल dail को घुमा-घुमा के no. मिलाया है?

Hasan Jahangeer ka gaana "Hawa Hawa Ai Hawa" सुना है??

Doordarshan पर "Ham Log","Naatak" और "Krishi Darshan" देखा है?

3 की Pepsi , 2 के paan , चार आने की छल्ली, आठ आने का naan खाया है?

अगर इन सारे सवालों का जवाब 'Yes' में है तो .....

ज़्यादा दाँत निकालने की ज़रूरत नहीं....

आप बूढ़े हो चुके हैं!!!!

Saturday, 10 October 2015

इकलौता बेटा

बहुत सादी पर प्रभावोत्पादक मार्मिक कथा

माँ के निधन के पश्चात इकलौते बेटे ने पत्नी के कहने में आ कर अपने पिता को वृद्धाश्रम में भेजने का निर्णय ले लिया। पिता की समस्त भौतिक वस्तुएं समेट वो एक ईसाई पादरी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में पिता को ले आया ।

काउंटर पर बैठी क्लर्क ने बहुत से विकल्प दिए  टेलीविज़न  एसी शाकाहारी मांसाहारी इत्यादि ।
पिता ने सादे एक वक़्त के शाकाहारी भोजन को छोड़ सब के लिए मना कर दिया ।
पुत्र पिता का सामान कार से निकालने बाहर गया । तभी पत्नी ने फ़ोन किया ये पता लगाने के लिए कि सब कुछ ठीक से निपटा या नहीं ।
और इस बात के लिए पति को ज़ोर देकर आगाह किया की उसके पिता को अब त्यौहारों पर भी घर आने की ज़रुरत नहीं ।
क्रिस्चियन पादरी बाहर आये पिता को देख उनकी और बढ़ गये । और उनके दोनों कन्धों पर हाथ रख कर बात करने लगे । इस दौरान पिता हिम्मत से मुस्कुराते रहे ।
बेटे को बड़ा आश्चर्य हुआ । उसने तुरंत निकट पहुंचकर पादरी से पूछा कि वो  पूर्व परिचित हैं क्या?? जो इतनी बेतकल्लुफी से बात कर रहे हैं ?
पादरी ने गीली आँखें पोछते हुए बेटे को देखा और कहा हाँ ! बहुत ही अच्छे से । आपके पिता 30 साल पहले यहां आये थे और  अपने साथ एक अनाथ बच्चे को ले गए थे  गोद लेने के लिए !!!!!

बेटा अवाक था ।।।