Friday, 26 February 2016

General computer knowledge for RSCIT

कम्प्यूटर ज्ञान

1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट
14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
16. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी. यू.
18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
20. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
21. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
22. CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
23. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
24. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए

25. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के by allgovtjobs
26. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
27. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
28. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
29. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को
कहते हैं – इनस्टॉलेशन
30. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
31. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
32. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
33. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता
है? – डाटा बेस
34. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
35. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
36. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
37. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
38. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडे
39. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
40. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
41. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू मे
42. वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
43. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
44. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
45. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के
लिए
46. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
47. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
48. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
49. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ

50. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा
पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
51. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
52. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information
Interchange
53. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
54. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
55. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य
लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
56. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी. यू.
57. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
58. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
59. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
60. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
61. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
62. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
63. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
64. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? –
नंबर्स
65. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
66. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
67. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
68. कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
69. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
70. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
71. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है –
सीपीयू
72. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
73. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड
रीडर

74. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के
निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
75. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय
कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
76. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
77. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं –
इनपुट की
78. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
79. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
80. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
81. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना
होता है – आठ बिट्स के योग से
82. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं,
कहलाती हैं – आइकॉन्स
83. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर
कंप्यूटर्स
84. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
85 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने
की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है –
ऑपरेटिंग सिस्टम
86. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है
और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
87. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए
प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
88. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
89. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे
कहते �
वर्ड वाइव वेब
90. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स
91. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –
वायरलेस
92. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
93. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
94. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने
अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
95. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
96. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –
हाइपरलिंक
97. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
98. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
99. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में
डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
100. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
101. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार
102. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
103. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के
आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क
104. डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर
105. इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
106. बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
107. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को
अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट

108. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
109. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
110. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते
हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन
111. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल
और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
112. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं –
डाउनलोडिंग
113. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा
उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
114. चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
115. अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
116. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
117. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
118. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना
119. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग
120. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड
121. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम
122. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? –
कैरेक्टर सेट
123. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक
124. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन
125. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलोबाइट
126. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
127. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट
128. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर

129. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
130. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
131. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
132. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज
133. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
134. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
135. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
136. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
137. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
138. पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा
139. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
140. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड
वड्र्स
141. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
142. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड
वड्र्स
143. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
144. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
145. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान
146. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य
147. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड
148. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए
सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
149. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा
150. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
151. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स
152. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा
153. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है?  सिस्टम
154. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन
155. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –
Cell
156. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस
157. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
158. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू
159. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन
160. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
161. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है? – सुपर कंप्यूटर
162. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
163. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है? – 12
164. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं –
बार कोड
165. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
166. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है? – प्राइमरी
167. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? – फ्लैश
168. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है? – फार्मेटिंग
169. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई
की जरूरत होती है
170. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता
है –फर्मवेयर
171. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्�
जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा
172. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट
173. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट
174. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब
175. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों
को
176. गूगल क्या है? – सर्च इंजन
177. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्वि-आधारी
अंक पद्धति
178. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
179. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
180. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
181. xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
182. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
183. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
184. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
185. टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
186. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
187. जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
188. URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
189. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी
का प्रयोग होता है – ई-मेल
190. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu
191. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
192. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
193. भारत में  की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त, 1995
194. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –
सिक्किम
195. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
196. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
197. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024

जैसे को तैसा

गाँव में एक किसान रहता था जो दूध से दही और मक्खन बनाकर बेचने का काम करता था..

एक दिन बीवी ने उसे मक्खन तैयार  करके दिया वो उसे बेचने के लिए अपने गाँव से शहर की तरफ रवाना हुवा..

वो मक्खन गोल पेढ़ो की शकल मे बने हुये थे और हर पेढ़े का वज़न एक kg था..

शहर मे किसान ने उस मक्खन को हमेशा की तरह एक दुकानदार में बेच दिया,और दुकानदार से चायपत्ती,चीनी,तेल और साबुन वगैरह खरीदकर वापस अपने गाँव को रवाना हो गया..

किसान के जाने के बाद -

.. .दुकानदार ने मक्खन को फ्रिज़र मे रखना शुरू किया.....उसे खयाल आया के क्यूँ ना एक पेढ़े का वज़न किया जाए, वज़न करने पर पेढ़ा सिर्फ 900 gm. का निकला, हैरत और निराशा से उसने सारे पेढ़े तोल डाले मगर किसान के लाए हुए सभी पेढ़े 900-900 gm.के ही निकले।

अगले हफ्ते फिर किसान हमेशा की तरह मक्खन लेकर जैसे ही दुकानदार की दहलीज़ पर चढ़ा..

दुकानदार ने किसान से चिल्लाते हुए कहा: दफा हो जा, किसी बेईमान और धोखेबाज़ शखस से कारोबार करना.. पर मुझसे नही।

900 gm.मक्खन को पूरा एक kg. कहकर बेचने वाले शख्स की वो शक्ल भी देखना गवारा नही करता..

किसान ने बड़ी ही आजिज़ी (विनम्रता) से दुकानदार से कहा "मेरे भाई मुझसे नाराज ना हो हम तो गरीब और बेचारे लोग है,

हमारी माल तोलने के लिए बाट (वज़न) खरीदने की हैसियत कहाँ" आपसे जो एक किलो चीनी लेकर जाता हूँ उसी को तराज़ू के एक पलड़े मे रखकर दूसरे पलड़े मे उतने ही वज़न का मक्खन तोलकर ले आता हूँ।
Moral_ 
अपने अंदर झांकना,
सबसे मुश्किल काम है....
जिसने ये काम कर लिया समझो उसने जग का विश्वाश जीत लिया

Thursday, 18 February 2016

प्रभु की प्राप्ति किसे होती हैं..?

प्रभु की प्राप्ति किसे होती हैं..?
********************
एक सुन्दर कहानी है :--
एक राजा था। वह बहुत न्याय प्रिय तथा प्रजा वत्सल एवं धार्मिक स्वभाव का
था। वह नित्य अपने इष्ट देव की बडी श्रद्धा से पूजा-पाठ और याद करता था।
एक दिन इष्ट देव ने प्रसन्न होकर उसे दर्शन दिये तथा कहा --
"राजन् मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हैं। बोलो तुम्हारी कोई इछा हॆ?"
प्रजा को चाहने वाला राजा बोला --
"भगवन् मेरे पास आपका दिया सब कुछ हैं ।आपकी कृपा से राज्य मे सब प्रकार
सुख-शान्ति है । फिर भी मेरी एक ही ईच्छा हैं कि जैसे आपने मुझे दर्शन देकर
धन्य किया, वैसे ही मेरी सारी प्रजा को भी कृपा कर दर्शन दीजिये।"
"यह तो सम्भव नहीं है" -- ऐसा कहते हुए भगवान ने राजा को समझाया ।
परन्तु प्रजा को चाहने वाला राजा भगवान् से जिद्द् करने लगा ।
आखिर भगवान को अपने साधक के सामने झुकना पडा ओर वे बोले --
"ठीक है, कल अपनी सारी प्रजा को उस पहाड़ी के पास ले आना और
मैं पहाडी के ऊपर से सभी को दर्शन दूँगा ।"
ये सुन कर राजा अत्यन्त प्रसन्न हुअा और भगवान को धन्यवाद दिया ।
अगले दिन सारे नगर मे ढिंढोरा पिटवा दिया कि कल सभी पहाड़ के नीचे मेरे
साथ पहुँचे, वहाँ भगवान् आप सबको दर्शन देगें।
दूसरे दिन राजा अपने समस्त प्रजा और स्वजनों को साथ लेकर पहाडी की
ओर चलने लगा।
चलते-चलते रास्ते मे एक स्थान पर तांबे कि सिक्कों का पहाड देखा। प्रजा में
से कुछ एक लोग उस ओर भागने लगे । तभी ज्ञानी राजा ने सबको सर्तक
किया कि कोई उस ओर ध्यान न दे,क्योकि तुम सब भगवान से मिलने जा रहे हो,
इन तांबे के सिक्कों के पीछे अपने भाग्य को लात मत मारो ।
परन्तु लोभ-लालच मे वशीभूत प्रजा के कुछ एक लोग तो तांबे की सिक्कों वाली
पहाड़ी की ओर भाग ही गयी और सिक्कों कि गठरी बनाकर अपने घर कि ओर
चलने लगे। वे मन ही मन सोच रहे थे, पहले ये सिक्कों को समेट ले, भगवान से
तो फिर कभी मिल ही लेगे ।
राजा खिन्न मन से आगे बढे । कुछ दूर चलने पर चांदी कि सिक्कों का चमचमाता
पहाड़ दिखाई दिया । इस वार भी बचे हुये प्रजा में से कुछ लोग, उस ओर भागने
लगे ओर चांदी के सिक्कों को गठरी बनाकर अपनी घर की ओर चलने लगे।
उनके मन मे विचार चल रहा था कि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है । चांदी
के इतने सारे सिक्के फिर मिले न मिले, भगवान तो फिर कभी मिल ही जायेगें ।
इसी प्रकार कुछ दूर और चलने पर सोने के सिक्कों का पहाड़ नजर आया।अब
तो प्रजा जनो में बचे हुये सारे लोग तथा राजा के स्वजन भी उस ओर भागने लगे।
वे भी दूसरों की तरह सिक्कों कि गठरीयां लाद-लाद कर अपने-अपने घरों की
ओर चल दिये ।
अब केवल राजा ओर रानी ही शेष रह गये थे । राजा रानी से कहने लगे --
"देखो कितने लोभी ये लोग । भगवान से मिलने का महत्व ही नहीं जानते हैं।
भगवान के सामने सारी दुनियां की दौलत क्या चीज हैं..?"
सही बात है -- रानी ने राजा कि बात का समर्थन किया और वह आगे बढने लगे।
कुछ दुर चलने पर राजा ओर रानी ने देखा कि सप्तरंगि आभा बिखरता हीरों का
पहाड़ हैं । अब तो रानी से भी रहा नहीं गया, हीरों के आर्कषण से वह भी दौड
पड़ी और हीरों कि गठरी बनाने लगी । फिर भी उसका मन नहीं भरा तो साड़ी के
पल्लू मेँ भी बांधने लगी । वजन के कारण रानी के वस्त्र देह से अलग हो गये,
परंतु हीरों का तृष्णा अभी भी नहीं मिटी। यह देख राजा को अत्यन्त ही ग्लानि
ओर विरक्ति हुई । बड़े दुःखद मन से राजा अकेले ही आगे बढते गये ।
वहाँ सचमुच भगवान खड़े उसका इन्तजार कर रहे थे । राजा को देखते ही
भगवान मुसकुराये ओर पुछा -- "कहाँ है तुम्हारी प्रजा और तुम्हारे प्रियजन ।
मैं तो कब से उनसे मिलने के लिये बेकरारी से उनका इन्तजार कर रहा हूॅ ।"
राजा ने शर्म और आत्म-ग्लानि से अपना सर झुका दिया । तब भगवान ने राजा
को समझाया --
"राजन, जो लोग अपने जीवन में भौतिक सांसारिक प्राप्ति को मुझसे अधिक
मानते हैं, उन्हें कदाचित मेरी प्राप्ति नहीं होती और वह मेरे स्नेह तथा कृपा से
भी वंचित रह जाते हैं..!!"
:
सार..
जो जीव अपनी मन, बुद्धि और आत्मा से भगवान की शरण में जाते हैं, और
सर्व लौकिक सम्बधों को छोडके प्रभु को ही अपना मानते हैं वो ही भगवान के प्रिय बनते हैं..!!

Tuesday, 16 February 2016

स्वयं से बदलाव करना

नोकिया को माइक्रोसाफ्ट ने खरीदने पर हुई प्रेस कांफ्रेस में
नोकिया CEO ने अपनी बात का अन्त यह कहते हुये किया कि
"हमने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन तब भी हम किसी वजह से खत्म हो गये".
यह कहते ही CEO स्वयं व पूरी नोकिया टीम मैनेजमेण्ट ऑखों से ऑंसू निकलने लगे ।
नोकिया एक नामी कम्पनी थी ।
नोकिया ने अपने ब्यापार में कभी कुछ गलत नहीं किया ।
लेकिन
विश्व में बदलाव बहुत तेजी से आ रहा है ।
उनके प्रतिस्पर्धी ज्यादा शक्तिशाली थे ।
नोकिया ने सीखना छोड़ दिया ।
नोकिया ने बदलाव करना छोड़ दिया ।
और इस प्रकार
नोकिया ने नोकिया को और बड़ा बनने के हाथ में पड़े अवसर को खो दिया ।
नोकिया ने न केवल ज्यादा धन कमाने का अवसर खो दिया,
बल्कि नोकिया का मार्केट में रहने का अवसर ही खत्म हो गया ।

नोकिया की इस कहानी का सार है कि-
यदि आप नहीं बदलोगे, आप प्रतिस्पर्धा से हटा दिये जाओगे ।
गल्ती यह नहीं है,
यदि आप नये तरीके नहीं सीखना चाहते,
लेकिन....
यदि आपकी कार्यप्रणाली, आपके आइडिया, आपके तरीके, आपका माइन्डसेट समय के साथ पकड़ नहीं बनाये है,
तो आप मार्केट से हटा दिये जाओगे ।

निष्कर्ष-:
1.
जो प्लस प्वांइट कल आपके साथ था,
आगे आने वाले कल में नया ट्रेंड स्थान लेगा ।
आप कुछ गलत नहीं कर रहे होंगे,
लेकिन ....
आपके प्रतिस्पर्धी जैसे ही सही रफ्तार पकड़ेंगे,
आप असफल हो सकते हो, आपका मार्केट खत्म हो सकता है ।
2.
स्वयं से बदलाव करना, स्वयं को इम्प्रूव करना अपने आप को दूसरा मौका देने जैसा है ।
किसी अन्य के कारण बदलना पड़े,
तो यह रिजेक्ट, डिस्कार्ड होते जाने जैसा है
जो सीखने और इम्प्रूव करने के लिये मना कर देते हैं,
वो निश्चित ही
आगे किसी दिन के लिये अप्रभावी हो जायेंगे,।
****************

Sunday, 14 February 2016

सजा तो मिलनी ही थी...

वृद्धाश्रम में मां बाप को छोड़कर वो पलटा ही था की....

बाप ने आवाज़ देकर बुलाया...

बेटा अपने मन में किसी प्रकार का बोझ मत रखना..
तुझे पाने के लिए तीन बेटियो की भ्रूण हत्या की थी...
सजा तो मिलनी ही थी...


Sunday, 7 February 2016

पति-पत्नी


पति-पत्नी,,,,,
एक बनाया गया रिश्ता,
पहले कभी एक दुसरे को देखा भी नहीं था,
अब सारी जिंदगी एक दुसरे के साथ,
पहले अपरिचित,
फिर धीरे धीरे होता परिचय,,,,,☺
धीरे धीरे होने वाला स्पर्श,
फिर
नोकझोंक....
झगड़े...
बोलचाल बंद...
कभी जिद...
कभी अहम का भाव,

फिर धीरे धीरे बनती जाती प्रेम पुष्पों की माला।
फिर
एकजीवता...तृप्तता,
वैवाहिक जीवन को परिपक्व होने में समय लगता है,
धीरे धीरे जीवन में स्वाद और मिठास आती है,
ठीक वैसे ही जैसे, अचार जैसे जैसे पुराना होता जाता है,
उसका स्वाद बढ़ता जाता है।
पति पत्नी एक दुसरे को अच्छी प्रकार
जानने समझने ☺लगते हैं,
वृक्ष बढ़ता जाता है, बेलाएँ फूटती जातीं हैं,
फूल आते हैं, फल आते हैं....
रिश्ता और मजबूत होता जाता✊ है।
धीरे धीरे बिना एक दुसरे के अच्छा ही नहीं लगता।
उम्र बढ़ती जाती है, दोनों एक दुसरे पर
अधिक आश्रित होते जाते हैं,
एक दुसरे के बगैर खालीपन महसूस होने लगता है।
फिर धीरे धीरे मन में एक भय का निर्माण होने लगता है,
" ये चली गईं तो, मैं कैसे जिऊँगा ? "
" ये चले गए तो, मैं कैसे जीऊँगी ? "
अपने मन में घुमड़ते इन सवालों के बीच जैसे,
खुद का स्वतंत्र अस्तित्व दोनों भूल जाते हैं।
कैसा अनोखा रिश्ता...
कौन कहाँ का.....
एक बनाया गया रिश्ता.....
पति पत्नी.............

Sunday, 20 December 2015

EDUCATIONAL ENCYCLOPEDIA.

EDUCATIONAL ENCYCLOPEDIA.

आदरणीय साथियो।
आपकी सुविधा हेतु सारे लिंक इस एक पोस्ट में दिए जा रहे है। कृपया पोस्ट को सेव कर लीजिये।

: http://rajshiksha.gov.in/budget_allotement_2015_16.asp
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

Bajat हेतु

9828676920

बजट मांग हेतु न.
9828676920 budget msgr no.

https://mmi250.whatsapp.net/d/ImHbFhU-cdCRrlJt3hqoFVZU444ABSVQzTYMdA/AgLCgonVTmAtCA1g_X4LPweEcPg1Giz5cNDTnlv0GWLh.jpg

प्राध्यापक परीक्षा हेतु सभी विषयो का सेलेबस पुराना ही हे अभी नया नहीं आया हे और पुराने में कुछ ही परिवर्तन होगा ओर हो भी सकता हे कुछ भी परिवर्तन न हो  |

पुराना सेलेबस
आप नीचे दिए लिंक से download कर सकते हे

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/B37784DE-1435-4A01-B500-1A089E9CC9F8.pdf

GK 1st पेपर

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/799F4816-46E5-480A-9989-678D8CE9FDF3.pdf

हिंदी

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/DDDF342B-C094-4A7D-B855-EA6D39674D36.pdf

अंग्रेजी

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/02962747-D589-400F-A200-C07B853BF7E0.pdf

इतिहास

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/9060C7F3-835C-4FB5-81B8-7611176BE4C5.pdf

राजनेतिक विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/C442246E-330A-4DE8-B23D-F2381BA7D089.pdf

संस्कृत

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/4D7E298E-6CC3-4EA9-B59B-B82F4D5A3495.pdf

भूगोल

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/4D424236-244B-4637-BE0B-008FA9D9C60B.pdf

वाणिज्य

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/4A91C7A5-8009-4762-B4AB-EF6E07A4CC95.pdf

गृह विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/A4C5940F-3CDC-4B01-93F5-45DCBB44286C.pdf

समाजशास्त्र

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/3A1E0DE7-A3AF-4CC4-BFA9-D2644A3BEC94.pdf

अर्थशास्त्र

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/6240CC41-C7C4-4B59-B643-8B4ACF9BDF0C.pdf

जीव विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/B657E40F-F52B-4A48-8F93-2E807B0FB4BF.pdf

रसायन विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/5C68951B-16F7-4297-B287-A7EF4B60333E.pdf

गणित

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/77625F98-C392-4103-B992-CD0632942160.pdf

भौतिक विज्ञान

http://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/27024182-52FF-4B02-8299-D5334BA7708D.pdf

उर्दू

http://rpsc.rajasthan.gov.in/RecruitmentAds.aspx?Pie=189

☝प्राध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति

प्राध्यापक भर्ती का लिंक
http://redpearl.in/recruitment/rpsc-school-lecturer-recruitment-2015-apply-for-13098-vacancies-at-rpsconline-rajasthan-gov-in

लेवल 1 का सिलेबस :-

बाल मनोविज्ञान:
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1ChildDevelopmentandPedagogy.pdf

पर्यावरण अध्ययन
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1EnvironmentStudies.pdf

भाषा-1
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1Language1.pdf

भाषा-2

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1Language2.pdf

गणित
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L1Mathematics.pdf

लेवल-2 के लिए direct link:
बाल मनोविज्ञान:-
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2ChildDevelopmentandPedagogy.pdf

भाषा-1
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2Language1.pdf

भाषा-2
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2Language2.pdf

गणित-विज्ञान विषय-
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2MathematicsandScience.pdf

सामाजिक विज्ञान विषय
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/L2SocialStudies.pdf
caosecedu@gmail.com

बजट संबंधी समस्त कार्य
https://mmi414.whatsapp.net/d/4qyW-6Ud-VtPJR65oOHioFZVXJk/Ai3pbuQAQl2l4WJqNXXVnY6bgYV_hP3HC4yv2TGYVoh0.jpg

https://mmi211.whatsapp.net/d/qQ_-L1p72XK1pI_OO01A0lZVXJk/Asqr5O4T4tQe4qdZHCLH3DO26pscwjPdSSZYfF78bctQ.jpg

वरिष्ठता जुड़वाने वाला फार्म
विज़िट
http://taxguru.in/income-tax/leave-salary-encashment-exemption-calculation-download-calculator.html

Tax ruling
http://rajsanskrit.nic.in/Regarding%20Transfer%20Policy%20Sanskrit%20Education%20School%20teachers.pdf

संस्कृत शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नीति का लिंक
http://rsmssb.rajasthan.gov.in/Patwar/EditApplication/Edit_Valid_Details.aspx?values=HXg6nF8pewSC977OY0dgXw9AaxZsl9Wv&Digest=YKmIP4S2x0As7zlshYsQ5Q
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

 Edit Online for Direct Recruitment for Patwar 
http://rajshiksha.gov.in/pdf/ACP_14042015.pdf

Acp फॉर्म एवम् दिशा निर्देश
http://rssrashtriya.org/wp-content/uploads/2014/01/CP_Kurmi_GA55A_FY_2015_16.xlsx

आयकर गणना प्रपत्र बनाने हेतु एक तरीका

[B.Ed. Entrance Result August, 2015] is good,have a look at it! https://studentservices.ignou.ac.in/Openmat/BED2015/BEd_Entrance_Res2015.asp
enterance exam bed  रिजल्ट लिंक
http://rssrashtriya.org/?page_id=4685

आयकर गणना प्रपत्र
[वित्तीय वर्ष 2015-16
‬: http://rpsconline.rajasthan.gov.in/candidateCategoryWiseForExamination

Link
Subject & Category wise Detail School Lecturer Exam
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=CommitteesGroups&Id=11
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

समिति और कार्यकारी सदस्य
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=Syllabus&Id=51
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SIQE सेलेबस सभी कक्षा
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/TeacherDiaryView.aspx?T=TeachersDiary&Id=18
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

अध्यापक डायरी सभी विषय और कक्षा
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/PDFViewPage.aspx?T=CumulativeRecordRegister&file=15-07-2015-145710~CCE%20Cumulative%20Record-%20Studentwise_(PS)_Web&id=92
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

आंकलन अभिलेख पंजिका
: http://rajshiksha.gov.in/PDF/nmmskeys27112015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

 NMMS Exam 2016 Answer Key
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/PressNote/vig281115.pdf

8वीं बोर्ड से संबंधित आदेश☝
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/PDFViewPage.aspx?T=StudentReportCard&file=15-07-2015-145358~Student%20Annual%20Progress%20Report%20Card-PS_SIERT%20Changes_11-5-2015&id=93
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

विद्यार्थी रिपोर्ट कार्ड
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=Presentation&Id=19
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SIQE प्रस्तुतिकरण
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=ConceptNote&Id=10
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SIQE अवधारणा
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=GuidelinesOrders&Id=12
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

दिशा निर्देश और आदेश
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=SourceBooks&Id=59
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

अन्य सहयोगी सामग्री
http://rajrmsa.nic.in/Public/View.aspx?T=Circular&file=10-12-2015-164335~Circular.pdf&id=286
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

शीतकालीन अवकाश में विज्ञानं व गणित शिक्षकों हेतु दस दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने के सम्बन्ध में आदेश

http://rajrmsa.nic.in/Public/View.aspx?T=Circular&file=10-12-2015-163602~Circular.pdf&id=285
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के दिशा-निर्देश के आधार पर विद्यालयों योजना के सुचारू क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आदेश
http://www.ugcnetonline.in/previous_question_papers.php
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

UGC NET Old Papers
http://sipf.rajasthan.gov.in/Mediclaim/hosp%20list%2001102015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

List of Approved Hospitals for Mediclaim Policy Dated 01-10-2015
http://rajrmsa.nic.in/Public/View.aspx?T=Circular&file=03-12-2015-215505~Circular.pdf&id=267
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

आईसीटी @ स्कूल योजना के सभी विद्यालयों में संचालित कम्प्यूटर लैब के समग्र मूल्यांकन के सम्बन्ध में आदेश
http://sipf.rajasthan.gov.in/Mediclaim/hosp%20list%2001102015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

List of Approved Hospitals for Mediclaim Policy Dated 01-10-2015
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/DocView.aspx?T=TrainingMaterial&Id=73
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

प्रशिक्षण सामगरी
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/SI-Ins-Loan.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राज्य बीमा लोन हेतु फॉर्म
http://rajshiksha.gov.in/Non_Teaching_List.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

जिलेवार स्टाफिंग पैटर्न की Non-Teaching स्टाफ की सूची
अनुप्रति योजना का लाभ लेने के लिये राज्य सरकार की वेबसाइट http://sjmsrajasthan.gov.in.uc पर निर्देशानुसार अपने दस्तावेज अपलोड करे !
http://rajshiksha.gov.in/Teaching_List.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

जिलेवार स्टाफिंग पैटर्न की Teaching स्टाफ की सूची
http://www.mediafire.com/?523lyfh33khd21r

न्यू लिंक GB वॉट्सएप्प 3.7
‬: http://rajshiksha.gov.in/Clerical_List.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

जिलेवार स्टाफिंग पैटर्न की clerical स्टाफ की सूची
शाला दर्पण में फीडिंग की गई सूचनाओं की सूक्ष्म जांच एवं सत्यापन बाबत दिनांक 16.12.15

http://rajshiksha.gov.in/PDF/scroll_shaladarpan_feeding_16122015.pdf
‬: http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/SI-GA-55.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

GA 55 फॉर्म
[12/20, 1:30 PM] ‪+91 94607 92254‬: http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/NPS-Annexure-S1.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

NPS फॉर्म
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/downloads/ans_sht2015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोप्रति प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/SI%20new%20Claim%20%2020-8-15.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SI क्लेम हेतु फॉर्म
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/books/PAPERS-2014/index.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝

10 वी 12 वि बोर्ड के 2014 के पेपर सभी विषयो के
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/Indemnity%20Bond.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

GPF Final Claim
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/Syllabus-12.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

पाठयक्रम कक्षा 12 उच्‍च माध्‍यमिक 2015-16
http://sipf.rajasthan.gov.in/Mediclaim/claim%20form.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

मेडिक्लेम पॉलिसी क्लेम फॉर्म
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/telephone.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

BSER हेतु संपर्क नंबर
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/vidhyarthi.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

विद्यार्थी सेवा केंद्र की जानकरी
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/Syllabus-10.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

पाठयक्रम कक्षा 10 माध्‍यमिक 2015-16
http://rajshiksha.gov.in/details/Vikash_Kosh_paripatr_28022015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

छात्र कोष /विकास कोष के सामयिक ,समुचित एवं विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में गुणवत्ता अभिवृधि के उद्देश्य हेतु दिशा निर्देश |
http://rajrmsa.nic.in/Public/View.aspx?T=Circular&file=27-11-2015-134826~Circular.pdf&id=235
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

शालादर्पण में डाटा फीडिंग के बारे में I
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/cLASS-09an.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

पाठयक्रम कक्षा 9 2015-16
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/downloads/scan250714.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

विडियोग्राफी कराने के सम्‍बन्‍ध में विभिन्‍न प्रपत्र
http://7cpc.india.gov.in/pdf/sevencpcreport.pdf

☝☝☝☝☝☝☝☝
7 वेतन आयोग फुल रिपोर्ट 880 पेज
http://sipf.rajasthan.gov.in/Mediclaim/proposal%20form.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर्म

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/books/mod_10/X_Mod_papers.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

मॉडल पेपर 10वीं सभी विषय
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/Gpf%20ac%20reopen.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

GPF A/C Reopen Form After Retirement
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/books/mod_12/XII_Mod_papers.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

मॉडल पेपर 12वीं सभी विषय
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/downloads/examregform.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

Examiner Registration Form
http://rajshiksha.gov.in/details/SMC_SDMC_21012015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) तथा विद्यालय विकास कोष एवं प्रबंधन समिति(SDMC) के गठन,संरचना,कार्य एवं दायित्व सम्बन्धी आदेश |
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/anudeshika-etc/class11an.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

पाठयक्रम कक्षा 11 2015-16
http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/First%20and%20Further%20dec%20form.pdf

http://sipf.rajasthan.gov.in/FORMS/SI-Nomination.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SI हेतु फॉर्म
Paymanager – paymanager.raj.nic.in – राजस्थान Employee सैलरी स्लिप
Posted by RajShiksha Order

Paymanager – paymanager.raj.nic.in – राजस्थान Employee सैलरी स्लिप:
अपनी Pay स्लिप प्राप्त करने के लिए सभी राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट के कर्मचारी पे-मैनेजर (http://paymanager.raj.nic.in/) पर रजिस्ट्रेशन करेँ|
PayManager राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन बिल तैयार करने की प्रणाली है। यह कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए आम और एकीकृत मंच प्रदान करता है। वेतन बिल तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर न सिर्फ बिल तैयार करता है बल्कि डीए बकाया, बोनस, बकाया राशि की जानकारी प्रदान करता है।
सैलरी स्लिप निकलने के लिए Paymanager – paymanager.raj.nic.in की वेबसाइट पर जाएँ और लोगिन करें|
http://fcs.up.nic.in/go-lekha-shakha/lession/Lesson%20No.%2011%20Checked.htm

अवकाश संबंधी नियम⬆⬆⬆⬆
http://finance.rajasthan.gov.in/Rules/F14(88)-08-31.12.2009.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝

ACP आदेश 9 पेज
http://finance.rajasthan.gov.in/webapp/searching/aspsearch123.asp
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

वित् विभाग आदेश ढुंढने हेतु लिंक
http://rajshiksha.gov.in/budget_allotement_2015_16.asp
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
Bajat हेतु

http://www.rajssa.nic.in/
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

SSA हेतु
http://rajshiksha.gov.in/budget_orders_2015_16.asp
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

O3 Powar link
http://rajshiksha.gov.in/PDF/Shiksha_Sahayak_Niyam_31052013.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राजस्थान शिक्षा सहायक सेवा नियम 2013
http://rajshiksha.gov.in/PDF/VSASN_2015_28102015.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

विद्यालय सहायक अधीनस्त सेवा नियम सेवा नियम 2015
http://rajrmsa.nic.in/Shaladarpan/SchoolHome.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

शाला दर्पण सम्बन्धी आवशयक सुचना और महत्वपूर्ण आदेश
http://rajrmsa.nic.in/ModelSchool/SchoolHome.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

मॉडल स्कूल सम्बन्धी आवशयक सुचना और महत्वपूर्ण आदेश
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/PressNote/pressnote.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝

BSER प्रेस नोट हेतु
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET2015/REET2015.htm
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

REET सेलेबस और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश हेतु
http://rajssa.nic.in/Home/DiseSearch.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝

डाइस कोड ढुंढने हेतु
http://rajshiksha.gov.in/RES_1971_MAIN_RULES.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियम -1971
पे मैनेजर पर
एम्प्लोयी लोगिन करें।

user name आपकी एम्प्लोयी id
पासवर्ड आपकी जन्म तिथि

paymanager2.raj.nic.in
E filling के लिए इस लिंक को click करे

Share - e-Filing Home Page, Income Tax Department, Government of India https://incometaxindiaefiling.gov.in

E Filling प्रक्रिया का समझने के लिए video देख सकते हे

Watch "income tax efiling" on YouTube - income tax efiling: http://youtu.be/W9SMIjJ30xQ
      अथवा
Share - efilingvideo - YouTube http://m.youtube.com/watch?hd=1&v=byabyM4NVds
http://rajshiksha.gov.in/RES_1970_MAIN_RULES.pdf
☝☝☝☝☝☝☝☝☝

राजस्थान शिक्षा सेवा नियम-1970
RS-CIT FEES - http://eweb.rkcl.in/rscit/index.php/rs-cit-fees

इस लिंक को देखे कृपया
http://rpsc.rajasthan.gov.in/AnswerKeys.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
RPSC सभी एग्जाम Answar Key ढुंढने हेतु
http://rajrmsa.nic.in/SIQE/Home.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
SIQE सम्बन्धी आवशयक सुचना और महत्वपूर्ण आदेश
http://www.dop.rajasthan.gov.in/CombinedModule/23/Content/RulesGuideLines.aspx?menu_id=313
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
सेवा नियमो से सम्बंधित आदेश ढुंढने हेतु लिंक
http://rpsc.rajasthan.gov.in/Syllabus.aspx
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
RPSC सेलेबस हेतु