Thursday, 10 March 2016

औरतों का दिमाग

बीवी गांव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में  बनाता है !!!!

जवाब सुनना चाहते हो ना..

➡चावल में पानी ज्यादा हुआ तो...
             -चावल नया था,

➡रोटीयाँ कड़क हो गयीं तो...
        -कमबख्त ने अच्छा आटा पीस कर ही नहीं
         दिया,

➡चाय ज्यादा मीठी हो जाये तो...
        -शक्कर ही मोटी थी

➡चाय पतली हो गयी तो ...
          -दूध में पानी ज्यादा था,

➡शादी या किसी Function में जाते समय...
              -कौन सी साड़ी पहनूं ?
       मेरे पास अच्छी साड़ी ही नहीं !

➡घर पर जल्दी आ गए तो...
              -आज जल्दी कैसे आ गए ?

➡लेट हो गए तो....
          -इतने वक़्त तक कहाँ थे ?

➡कोई चीज सस्ती मिल जाए तो...
         -तुमको सभी फंसा देते हैं ...

➡महंगी लायी तो...
         -तुमको किसने कहा था लाने को?

➡खाने की तारीफ़ कर दो तो...
            -मैं तो रोज ऐसा ही खाना बनाती हूँ .

➡खाने को खराब कहा तो...
        -तुमको तो मेरी कदर ही नहीं....

➡कोई काम करो तो...
         -एक काम कभी ढंग से करते नहीं...

➡काम न किया तो...
       -तुम्हारे भरोसे रहे तो कोई काम नहीं होने
        वाला...

देखो, आपकी बीवी / आप इस कैटेगरी में बैठते हो तो

खुद का ध्यान रखो,
शांत रहने का प्रयास करो,
डरना नहीं,
ईश्वर आपके पीछे है...

No comments:

Post a Comment