Sunday, 15 May 2016

Technology

Morning wife asked her husband to give the newspaper ....

Husband: How backward you are?

Technology has developed so much and you are still asking the newspaper ... ???
Take my iPad ....

Wife took the iPad and killed the Cockroach .... !!!

Husband faints ...

Moral: Whatever wife asks, give her without argument.

Show your smartness in your office only ....

How a Password Changed Life ..

How a Password Changed my Life ... A true story from the Reader’s Digest ...

I was having a great morning until I sat down in front of my office computer. “your password has expired”, a server message flashed on my screen, with instructions for changing it...In my company we have to change password monthly..

I was deeply depressed after my recent divorce. Disbelief over what she had done to me was what I thought all day.
I remembered a tip I’d heard from my former boss. He’d said, “I’m going to use a password that is going to change my life”. I couldn’t focus on getting things done in my current mood.. My password reminded me that I shouldn’t let myself be a victim of my recent breakup and that I was strong enough to do something about it.

I made my password –

Forgive@her. I had to type this password several times every day, each time my computer would lock. Each time I came back from lunch I wrote forgive her. The simple action changed the way I looked at my ex-wife. That constant reminder of reconciliation led me to accept the way things happened and helped me deal with my depression. By the time the server prompted me to change my password following month, I felt free.

The next time I had to change my password I thought about the next thing that I had to get done.

My password became Quit@smoking4ever.

It motivated me to follow my goal and I was able to quit smoking.

One month later, my password became Save4trip@europe,
and in three months I was able to visit Europe.

Reminders helped me materialize my goals kept me motivated and excited.

it's sometimes difficult to come up with your next goal, keeping at it brings great results.

After a few months my password was
lifeis#beauTful  !!!

Life is going to change again

कानों  को खुश करता

एक बार राजा के दरबार मै एक फ़कीर गाना गाने जाता है

फ़कीर बहुत अच्छा गाना गाता है।

राजा कहते हैं इसे खूब सारा सोना दे दो।

फ़कीर और अच्छा गाता है।

राजा कहते हैं इसे हीरे जवाहरात भी दे दो।

फकीर और अच्छा गाता है।राजा कहते हैं इसे असरफियाँ भी दे दो।

फ़कीर और अच्छा गाता है।राजा कहते हैं इसे खूब सारी ज़मीन भी दे दो।

फ़कीर गाना गा कर घर चला जाता है।

और अपने बीबी बच्चों से कहता है 

आज  हमारे राजा  ने गाने का खूब सारा इनाम दिया।

हीरे जवाहरात सोना ज़मीन असरफियाँ बहुत कुछ दिया।

सब बहुत खुश होते हैं

कुछ दिन बीते

फ़कीर को अभी तक राजा द्वारा मिलने वाला इनाम नही पहुँचा था

फ़कीर राजा के दरवार में फिर पहुँचा

कहने लगा

राजाजी आप के द्वारा दिया गया इनाम मुझे अभी तक नहीं मिला।

राजा कहते हैं ..,,,

अरे फ़कीर

ये लेन देन की बात क्या करता है।

तू मेरे कानों को खुश करता रहा

और

मैं तेरे कानों  को खुश करता रहा।

मोटापा एक वरदान

मोटापा एक वरदान

गर्व से कहो हम मोटे हैं...
क्रिकेट के बाद मोटापा ही एक ऐसी चीज़ हैं जिस पर कोई भी आम भारतीय विशेषज्ञ की तरह राय दे सकता हैं।
दरअसल मोटापा वो तत्व हैं जिसे देखते ही सामने वाले के भीतर बैठा डॉक्टर जाग उठता हैं और तत्काल वो गिरीश चंद्र से रायचंद्र बन जाता हैं।

खुद को भले ही चकुंदर और शलगम में अंतर तक ना पता हो लेकिन आपको खाने पीने की ऐसी ऐसी सलाहें परोसता हैं मानो भाई साब झूलेलाल किराना स्टोर के मालिक नहीं कोई जिम ट्रेनर है...

कभी कभी लगता है बाल गंगाधर तिलक गलत थे जो स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है' जैसा नारा दे गए...
नारा होना चाहिए था
दुसरो के फट्टे में टांग डालना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है'.

माँ द्वारा घी में चुपोड़ी गयी बेहिसाब रोटियां, लल्ला हलवाई के नियमित रूप से समोसे व मसाला आलू, बाज़ार में मिलने वाले एक से एक स्वादिष्ट जंक फ़ूड, रोज़ाना 14 घंटे की प्यारी नींद और ना जाने कितने बेहिसाब परिश्रम के बाद इतनी प्यारी तोंद मिलती है...

इसका सुख वो लोग क्या जाने
जो आज भी 28 कमर वाली जीन्स में ही अटके हुए है।
तोंद हमें मिलती है अपने परिश्रम व लगन के बलबूते पर...

पर इसे देख सामने वाला ऐसे जल उठता है मानो आपने उसके हिस्से का छीन कर खाया हो...

भैया मोटापे के भी अनेक फायदे है।
आप अपनी बीवी के साथ निकलो किसी की मज़ाल नहीं कि बीवी को छेड़ सके।

आप पति कम बॉडीगार्ड ज्यादा नज़र आते है।

बीवी मोटी हो तो डर नहीं सताता कि उसका कही अफेयर होगा।

आप मोटे हो तो आपको ये बताने की जरुरत नहीं कि आपकी सैलेरी अच्छी है और आप खाते पीते घर से हो।

बेफिक्र होकर आप रक्तदान कर सकते साथ ही आपके शरीर में इतना खून होता है कि आप मच्छरों को भी भोजन करा सकते जो पतले लोगो के बस का नहीं,
वो तो 4 मच्छर को खून पिलाये तो उन्हें 2 बोतल खून चढ़ाना पड़ जाएगा...

पतले लोग मोटे लोगो पर तंज तो यूँ कसते है मानो धरती की आधी समस्यायों के लिए हम ही जिम्मेदार है। भाई मेरे, तुमने पतले होकर क्या तीर मार लिया...
कौन सा ओबामा तुम्हारे साथ बैठ कर तीन पत्ती खेलता है।

आप ही बताइये किस क्षेत्र में मोटे लोग नहीं है...

क्या हनी सिंह नुसरत फ़तेह अली खान से अच्छा गायक है,

क्या शिखर धवन सनथ जयसूर्या से अच्छे बल्लेबाज़ है,

क्या अनिल अम्बानी मुकेश अम्बानी से ज्यादा अमीर है,

क्या मिथुन दा गणेश आचार्य से अच्छे डांसर है...बोलिये...???

अपने मोटापे पर शर्म नहीं गर्व कीजिये...
हमारे कारण ही बाबा रामदेव ने नाम कमाया है...
लोग मोटे ना होते तो वो योग किसे सिखाते...
राजपाल यादव को???

हम जैसे मोटे लोगों के कारण ही कितने डॉक्टर व जिम वालों की रोज़ी रोटी चल रही है।

माना हम तेज़ दौड़ नहीं सकते पर तेज़ दौड़ के हमें कौन सा काला धन लाना है।

मोटापा आपको अच्छी व गहरी नींद देता है...

बढ़ता मोटापा आपको हर महीने नए कपडे खरीदने का मौक़ा देता हैं।

अत: मोटापा श्राप नहीं वरदान है,

तोंद शर्म नहीं ईश्वर का प्रसाद है।
शर्माइये मत...

गर्व से कहिये हम मोटे हैं......              

Monday, 9 May 2016

पत्नी


एक युवक बगीचे में बहुत गुस्से में बैठा था पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे
उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :- क्या हुआ बेटा क्यूं इतना परेशान हो
युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की गल्तीयों के बारे में बताया
बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवक से पूछा बेटा क्या तुम बता सकते हो तुम्हारा धोबी कॊन है ?
युवक ने हैरानी से
पूछा :- क्या मतलब ?
बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे मैले कपडे कॊन घोता है
युवक बोला :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारा बावर्ची कॊन है
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- तुम्हारे घर ऒर परिवार, सामान का ध्यान कॊन रखता है
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग ने फिर पूछा :- कोई मेहमान आए तो उनका ध्यान कॊन रखता है
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- परेशानी ऒर गम
में कॊन साथ देता है ,
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- अपने माता पिता का घर छोड़ कर जिंदगी भर के लिए तुम्हारे साथ कॊन आता है
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान ऒर सेवा कॊन करता है
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग बोले :- एक बात ऒर बताओ तुम्हारी पत्नी इतना काम ऒर सबका ध्यान रखती है क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए
युवक :- कभी नहीं
इस बात पर बुजुर्ग बोले कि पत्नी की एक कमी तुम्हें नजर आ गई मगर उसकी इतनी सारी खुबियां तुम्हें कभी नजर नही आई ?
आखिर पति के लिए
पत्नी क्यों जरूरी है??
मानो न मानो
जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे
कभी अकेला नहीं छोड़ेगी।।
हर वक्त, हर दिन तुम्हे तुम्हारे अन्दर
की बुरी आदतें छोड़ने को कहेगी।।
हर छोटी छोटी बात पर तुमसे
झगड़ा करेगी, परंतु ज्यादा देर
गुस्सा नहीं रह पाएगी।।
तुम्हें आर्थिक मजबूती देगी।।
कुछ भी अच्छा ना हो फिर
भी तुम्हें यही कहेगी- चिन्ता मत
करो, सब ठीक हो जाएगा।।
तुम्हें समय का पाबंद बनाएगी।।
यह जानने के लिए कि तुम क्या कर
रहे हो, दिन में 15 बार फोन करके
हाल पूछेगी।।
कभी कभी तुम्हे खीझ
भी आएगी पर सच यह है कि तुम कुछ
कर नहीं पाओगे।।
..
..
चूंकि पत्नी ईश्वर का दिया एक
स्पेशल उपहार है, इसलिए
उसकी उपयोगिता जानो और
उसकी देखभाल करो।।
ये मैसेज हर विवाहित पुरुष के
मोबाइल मे होना चाहिए,
ताकि उन्हें
अपनी पत्नी के महत्व
का अंदाजा हो
अंत में हम दोनों ही होंगे !!!.
भले ही झगड़ें, गुस्सा करें,
एक दूसरे पर टूट पड़ें
एक दूसरे पर दादागिरि करने के
लिए, अंत में हम दोनों ही होंगे...
जो कहना है, वह कह ले
जो करना है, वह कर ले
एक दूसरे के चश्मे और
लकड़ी ढूंढने में,
अंत में हम दोनों ही होंगे
मैं रूठूं तो तुम मना लेना,
तुम रूठो तो मैं मना लूंगा
एक दूसरे को लाड़ लड़ाने के लिए..
अंत में हम दोनों ही होंगे
आंखें जब धुंधली होंगी,
याददाश्त जब कमजोर होगी
तब एक दूसरे को एक दूसरे
में ढूंढने के लिए,
अंत में हम दोनों ही होंगे
घुटने जब दुखने लगेंगे,
कमर भी झुकना बंद करेगी
तब एक दूसरे के पांव के नाखून काटने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे
"अरे मुुझे कुछ नहीं हुआ,
बिलकुल नॉर्मल हूं"
ऐसा कह कर एक दूसरे को
बहकाने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे
साथ जब छूट जाएगा,
विदाई की घड़ी जब आ जाएगी
तब एक दूसरे को माफ करने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे!!

Wednesday, 4 May 2016

जख्मी घोडा

एक बार
एक किसान का
घोडा बीमार हो गया।
उसने उसके इलाज के लिए
डॉक्टर को बुलाया

डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से
मुआयना किया और बोल|

"आपके घोड़े को
काफी गंभीर बीमारी है।
हम तीन दिन तक इसे
दवाई देकर देखते हैं,
अगर यह ठीक हो गया तो
ठीक नहीं तो हमें
इसे मारना होगा।
क्योंकि
यह बीमारी
दूसरे जानवरों में
भी फ़ैल सकती है।"

यह सब बातें पास में खड़ा
एक बकरा भी सुन रहा था।

अगले दिन डॉक्टर आया,
उसने घोड़े को
दवाई दी चला गया।

उसके जाने के बाद
बकरा घोड़े के
पास गया और बोला,
"उठो दोस्त, हिम्मत करो,
नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे।"

दूसरे दिन
डॉक्टर फिर आया
और दवाई देकर चला गया।
बकरा फिर घोड़े के पास आया
और बोला,
"दोस्त
तुम्हें उठना ही होगा।
हिम्मत करो
नहीं तो तुम मारे जाओगे।
मैं तुम्हारी मदद करता हूँ।
चलो उठो"

तीसरे दिन
जब डॉक्टर आया तो
किसान से बोला,
"मुझे अफ़सोस है कि
हमें इसे मारना पड़ेगा
क्योंकि कोई भी सुधार
नज़र नहीं आ रहा।"

जब वो वहाँ से गए तो
बकरा घोड़े के पास
फिर आया और बोला,
"देखो दोस्त,
तुम्हारे लिए अब
करो या मरो वाली
स्थिति बन गयी है।

अगर तुम आज भी नहीं उठे
तो कल तुम मर जाओगे।
इसलिए हिम्मत करो।
हाँ, बहुत अच्छे।
थोड़ा सा और,
तुम कर सकते हो।
शाबाश,
अब भाग कर देखो,
तेज़ और तेज़।"

इतने में किसान
वापस आया तो उसने देखा कि
उसका घोडाभाग रहा है।

वो ख़ुशी से झूम उठा 
और सब घर वालों को
इकट्ठा कर के चिल्लाने लगा,

"चमत्कार हो गया,
मेरा घोडा ठीक हो गया।
हमें जश्न मनाना चाहिए..

आज बकरे की बिर्यानी खायेंगे।"

शिक्षा :
Management को
कभी नही पता होता कि
कौन employee
काम कर रहा है। जो काम कर रहा होता है उसी का ही काम तमाम हो जाता हैं

बड़े बावरे हिन्दी के मुहावर

बड़े बावरे हिन्दी के मुहावरे
          
हिंदी के मुहावरे,बड़े ही बावरे है,
खाने पीने की चीजों से भरे है....
कहीं पर फल है तो कहीं आटा दालें है ,
कहीं पर मिठाई है, कहीं पर मसाले है ,
फलों की ही बात ले लो....
आम के आम और गुठलियों के भी दाम मिलते हैं,
कभी अंगूर खट्टे हैं,
कभी खरबूजे, खरबूजे को देख कर रंग बदलते हैं,
कहीं दाल में काला है,
तो कहीं किसी की दाल ही नहीं गलती,
कोई डेड़ चावल की खिचड़ी पकाता है,
तो कोई लोहे के चने चबाता है,
कोई घर बैठा रोटियां तोड़ता है,
कोई दाल भात में मूसरचंद बन जाता है,
मुफलिसी में जब आटा गीला होता है ,
तो आटे दाल का भाव मालूम पड़ जाता है,
सफलता के लिए बेलने पड़ते है कई पापड़,
आटे में नमक तो जाता है चल,
पर गेंहू के साथ, घुन भी पिस जाता है,
अपना हाल तो बेहाल है, ये मुंह और मसूर की दाल है,
गुड़ खाते हैं और गुलगुले से परहेज करते हैं,
और कभी गुड़ का गोबर कर बैठते हैं,
कभी तिल का ताड़, कभी राई का पहाड़ बनता है,
कभी ऊँट के मुंह में जीरा है ,
कभी कोई जले पर नमक छिड़कता है,
किसी के दांत दूध के हैं ,
तो कई दूध के धुले हैं,
कोई जामुन के रंग सी चमड़ी पा के रोई है,
तो किसी की चमड़ी जैसे मैदे की लोई है,
किसी को छटी का दूध याद आ जाता है ,
दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक पीता है ,
और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है ,
शादी बूरे के लड्डू हैं , जिसने खाए वो भी पछताए,
और जिसने नहीं खाए, वो भी पछताते हैं,
पर शादी की बात सुन, मन में लड्डू फूटते है ,
और शादी के बाद, दोनों हाथों में लड्डू आते हैं,
कोई जलेबी की तरह सीधा है, कोई टेढ़ी खीर है,
किसी के मुंह में घी शक्कर है, सबकी अपनी अपनी तकदीर है...
कभी कोई चाय पानी करवाता है,
कोई मख्खन लगाता है
और जब छप्पर फाड़ कर कुछ मिलता है ,
तो सभी के मुंह में पानी आता है,
भाई साहब अब कुछ भी हो ,
घी तो खिचड़ी में ही जाता है,
जितने मुंह है, उतनी बातें हैं,
सब अपनी अपनी बीन बजाते है,
पर नक्कारखाने में तूती की आवाज कौन सुनता है ,
सभी बहरे है, बावरें है
ये सब हिंदी के मुहावरें हैं ...

Sunday, 1 May 2016

literacy slogans in hindi साक्षरता के नारे

(साक्षरता नारे)

1. पढिये, कभी भी, कहीं भी।
2. सब पढे़, सब बढ़े।
3. पंचायत यह करे सुनिशिचत, हर महिला हो जाये शिक्षित।
4. पढ़ी लिखी जब होगी माता, घर की बनेगी भाग्य विधाता।
5. शिक्षा है, अनमोल रतन,पढ़ने का सब करो जतन।
6. पढ़ेंगे और पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनायेंगे।
7. जहां ज्ञान का दीप जलेगा, वहां अंधेरा नहीं रहेगा।
8. शिक्षा पाना हक है सबका यह सबको समझाओ, घर की बहू बेटियों को भी अब साक्षर करवाओ।
9. मूल्यवान है समय बहुत अब इसकी समझो कीमत, पढ़ लिख लोगे तब पाओगे, गांव शहर में इज्जत।
10. इल्म हासिल करना, हर औरत मर्द का फर्ज है।
11. एक महिला को शिक्षत करना, एक परिवार को शिक्षित करना है।
12. पढ़ी- लिखी लड़की, रोशनी है घर की।
13. पढ़ेंगे और पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनायेंगे।
14. बेटी हो बेटा, दोनों को है पढ़ाना।
15. कोर्इ किसी से कम नहीं, दोनो को है आगे बढ़ाना।
16. बहुत हुआ अब चूल्हा चौका, लड़कियों को दो पढ़ने का मौका।
17. जहाँ न हो साक्षरता का वास, कैसे हो उस देश का विकास।
18. प्यारी बेटी स्कूल को जाना, पढ़ना- लिखना, मान बढ़ाना।
19. बेटी का मान बढ़ाना है, हर हाल में उसे पढ़ाना है।
20. यदि अधिकार को पाना है, तो किताबों को हथियार बनाना।
21. हर महिला को शिक्षित बनाओ, परिवार में खुशहाली लाओ।
22. पढ़ना है मुझे पढ़ना है, हर दम आगे बढ़ना है।
23. जन- जन को अब ये समझाओ, नर और नारी सब को पढ़ाओ।
24. नारी को भी पढ़ना है, शान से आगे बढ़ना है।
25. किताबों से प्यार बढ़ाओ, ताकि पढ़ना भूल न जाओ।
26. किताबों को हथियार बनाओ, ज्ञान निरंतर पाते जाओ।
27. नर्इ किताब पुरानी हो, नित नइ कहानी हो, प्रेरक की यही बानी हो, शिक्षा बहता पानी हो।
28. जो अनपढ़ रह जाएगा, वह एक दिन पछताएगा।
29. जिसको आगे बढ़ना है पहले उसको पढ़ना है।
30. साक्षरता हमें जगाती है, शोषण से हमें बचाती है।
31. साक्षरता ही है श्रंगार हमारा ,वरना व्यर्थ है जीवन सारा।
32. शिक्षा का धन सबसे न्यारा, कभी न हो इसका बटवारा।
33. भूख गरीबी और अज्ञान, पढ़कर खत्म करे इन्सान।

Enjoy the "Trip" called LIFE...

If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!

Six Best Doctors in the World-
          1.Sunlight
              2.Rest
          3.Exercise
             4.Diet
   5.Self Confidence
                   &
          6.Friends
Maintain them in all stages of Life and enjoy healthy life

If   you   see   the   moon ..... You   see    the    beauty    of    God .....   If    you   see    the   Sun ..... You   see    the    power   of    God .....   And ....    If   you   see   the   Mirror ..... You   see     the    best    Creation of   GOD .... So    Believe   in     YOURSELF..... :) :) :).

We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations
So!
Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...

send to all people who are important to you...
I just did.

Could not stop laughing .....

Could not stop laughing .....

धृतराष्ट्र : "मैं बहुत खुश हूँ प्रिये,
तुमने मुझे 100 पुत्र दिये।"

गंधारी: "ये संभव ना होता
स्वामी, अगर आप अंधे ना होते।"

धृतराष्ट्र: "क्या मतलब ? क्या
ये सौ पुत्र मेरे नहीं हैं तो किसके
है?"

गांधारी: "क्या पता? मैनें भी तो
आखों पर पट्टी बाँध रखी है !!" ...

Discover the 90/10 Principle.

I am sharing this article I came across written by Stephen Covey. I hope you Enjoy it!

Discover the 90/10 Principle.

It will change your life

(at least the way you react to situations).

What is this principle? 10% of life is made up of what happens to you.
90% of life is decided by how you react.

What does this mean? We really have no control over 10% of what happens to us.
We cannot stop the car from breaking down. The plane will be late arriving, which throws our whole schedule off. A driver may cut us off in traffic.
We have no control over this 10%. The other 90% is different. You determine the other 90%.
How? ……….By your reaction.
You cannot control a red light. but you can control your reaction. Don't let people fool you; YOU can control how you react.
Let's use an example.

You are eating breakfast with your family. Your daughter knocks over a cup of coffee onto your business shirt. You have no control over what just happened.
What happens next will be determined by how you react.

You curse.
You harshly scold your daughter for knocking the cup over. She breaks down in tears. After scolding her, you turn to your spouse and criticize her for placing the cup too close to the edge of the table. A short verbal battle follows. You storm upstairs and change your shirt. Back downstairs, you find your daughter has been too busy crying to finish breakfast and could not get ready for school. She misses the bus.
Your spouse must leave immediately for work. You rush to the car and drive your daughter to school. Because you are late, you drive 40 miles an hour in a 30 mph speed limit.
After a 15-minute delay and throwing $60 traffic fine away, you arrive at school. Your daughter runs into the building without saying goodbye. After arriving at the office 20 minutes late, you find you forgot your briefcase. Your day has started terrible. As it continues, it seems to get worse and worse. You look forward to coming home.
When you arrive home, you find small wedge in your relationship with your spouse and daughter.

Why? …. Because of how you reacted in the morning.

Why did you have a bad day?

A) Did the coffee cause it?
B) Did your daughter cause it?
C) Did the policeman cause it?
D) Did you cause it?

The answer is “D".

You had no control over what happened with the coffee.
How you reacted in those 5 seconds is what caused your bad day.
Here is what could have and should have happened.

Coffee splashes over you.
Your daughter is about to cry.
You gently say, "Its ok honey, you just need to be more careful next time".
Grabbing a towel you rush upstairs.
After grabbing a new shirt and your briefcase, you come back down in time to look through the window and see your child getting on the bus.
She turns and waves. You arrive 5 minutes early and cheerfully greet the staff.
Your boss comments on how good the day you are having.

Notice the difference?
Two different scenarios.
Both started the same. Both ended different.

Why?

Because of how you REACTED.

You really do not have any control over 10% of what happens.
The other 90% was determined by your reaction.

मुहावरो के आधुनिक अर्थ...!

मुहावरो के आधुनिक अर्थ...!

✍1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

✍2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

✍3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

✍4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

✍5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

✍6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

✍7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

✍8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

✍9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना

✍10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

✍11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

✍12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

✍13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना

✍14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

✍15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

✍16. शादी = बिना अपराध की सजा

✍17. बेगानी शादी में   दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना...

✍18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती...!