Tuesday, 29 September 2015

मशहूर प्रेरक वक्ता

एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने
समारोह में कहा -
.
.
"मैंने अपनी जिंदगी के सबसे
अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे
गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी ...।"
.
.
.
. .
.
सब एक दम से चुप हो गए। तब
बात आगे बढ़ाते
हुए कहा -
"वह औरत मेरी माँ थी" .
सब ने ख़ूब तालियाँ बजाई.......

वहाँ मौजूद एक नौजवान ने
यही कथन अपने घर में
दारू पीने के बाद
आजमाना चाहा....। . .
.
किचन में
काम कर रही पत्नी के पास
जाकर
बोला - " मैंने
अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के
बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी....।"
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
. पर इसके
बाद वह भूल गया और
बुदबुदाया............. - .

. मुझे याद
नहीं आ रही वो औरत कौन
थी.....

बाद मे उसे जब होश
आया तो वो अस्पताल में
था।
उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह
झुलस गया था बेचारा
.
MORAL- dont copy if u
cant paste

Wife is always right!

पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!

पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं"
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???"
Point: Bola tha na, wife is always right!!

पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात सिगरेट के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना"
Point: Accept it, wife is always right!!!

पति :- एक लेखक ने लिखा है की पतियो को भी बोलने का हक होना चाहिए..
पत्नी हस्ते हुए...- देखो वो भी
बेचारा लिख ही पाया,
बोल नही सका..!!

आज भी बच्चे हाथ छोड़ देते है ,माँ-बाप नही

एक छोटी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी, एक पुल पर पानी बहुत तेज़ी से बह रहा था 
पापा: बेटा डरो मत मेरा हाथ पकड़ लो 
बच्ची : नहीं पापा आप मेरा हाथ पकड़ लो 
पापा (मुस्कुरा कर बोले ): दोनों में क्या अंतर हैं?
बच्ची : अगर मैं आपका हाथ पकड़ू और अचानक कुछ हो जाए तो शायद में आपका हाथ छोड़ दूं, लेकिन अगर आप मेरा हाथ पकड़ेंगे तो मैं जानती हु, के चाहे कुछ भी हो जाए "आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे

ग्रेट लव 

"आज भी बच्चे हाथ छोड़ देते है ,माँ-बाप नहीं "

हे भगवन उठा ले मुझ

हे भगवन उठा ले मुझे
.
.
.
..
.
..
.
.
.
.
.
.

.
.
.

...
..
...
.
...
.
.
.
..
.
और गोआ में पटक दे ।
लाइफ बड़ी बोर सी हो गयी है

डेमो तो देख ले।

एक बार एक आदमी अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया .. ... वो भी 7 बजे शाम को  ऑफिस छुटने के बाद वो भी  बिना बीवी को बताए..

दोस्त को देखते ही बीवी  का चिल्लाना शुरू ...

बीवी: मेरे बाल देखो...मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो....मैं अभी तक गाऊन में हूँ और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती...
क्या सोच के तुमने अपने दोस्त को घर बुला लिया...मुझसे बिना पूछे .....बोलो ?

पति: क्योंकि , जानू ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था.. मैंने कहा पगले पहले एक डेमो तो देख ले।।

private company ka employee

एक कुत्ता  temple के पास चबूतरे पर बैठा रहता था,
मंदिर में लोगों को पूजा करते देख कुत्ता भी भगवान की भक्ति करने लगा।
भगवान कुत्ते की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले - "मांगो तुम्हें क्या चाहिए ?"
कुत्ता - "प्रभु मुझे अगले जन्म में कुत्ता ही बनाना।"
भगवान - "दो बार कुत्ता नहीं  , कुछ और मांगो।"
कुत्ता - "तो प्रभु मुझे अगले जन्म में private company ka employee बना देना।"
भगवान - "चालाकी नहीं...!! कहा ना कि दो बार कुत्ता नहीं बना सकते...!!

न ये Chemistry होती, न मैं Student होता !

न ये Chemistry होती, न मैं
Student होता !
.
न ये Lab होती, न ये Accident
होता !
.
अभी Practical में आई नज़र एक
लड़की !
.
सुन्दर थी नाक उसकी Test
Tube जैसी !
.
बातों में उसकी Glucose की
मिठास थी !
.
सांसों में Ester की खुशबु
भी साथ थी !
.
आँखों से झलकता था कुछ
इस तरह का प्यार !
.
बिन पिए ही हो जाता था
Alcohol का खुमार !
.
Benzene सा होता था उसकी
Presence का एहसास !
.
अँधेरे में होता था Radium
का आभास !
.
नज़रें मिलीं, Reaction हुआ !
.
कुछ इस तरंह Love का
प्रोडक्शन हुआ !
.
लगने लगे उस के घर के चक्कर
ऐसे !
.
Nucleus के चारों तरफ Electron
हों जैसे !
.
उस दिन हमारे Test का
Confirmation हुआ !
.
जब उसके Daddy से हमारा
Introduction हुआ !
.
सुन कर हमारी बात वो ऐसे
उचल पड़े !
.
Ignition Tube में जैसे Sodium
भड़क उठे !
.
वो बोले,"होश में आओ,
पहचानो अपनी औकात !
.
Iron मिल नहीं सकता कभी
Gold के साथ !"
.
ये सुन कर टूटा हमारे
अरमानों भरा Beaker !"
.
और हम चुप रहे Benzaldehyde का
करवा घूँट पी कर !
.
अब उस की यादों के सिवा
हमारा कम चलता न था !
.
और Lab में हमारे दिल के
सिवा कुछ और जलता न था !
.
ज़िन्दगी हो गयी
Unsaturated Hydrocarbon की
तरह !
..
और हम फिरते हैं आवारा
Hydrogen की तरह.