एक छोटी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी, एक पुल पर पानी बहुत तेज़ी से बह रहा था
पापा: बेटा डरो मत मेरा हाथ पकड़ लो
बच्ची : नहीं पापा आप मेरा हाथ पकड़ लो
पापा (मुस्कुरा कर बोले ): दोनों में क्या अंतर हैं?
बच्ची : अगर मैं आपका हाथ पकड़ू और अचानक कुछ हो जाए तो शायद में आपका हाथ छोड़ दूं, लेकिन अगर आप मेरा हाथ पकड़ेंगे तो मैं जानती हु, के चाहे कुछ भी हो जाए "आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे
ग्रेट लव
"आज भी बच्चे हाथ छोड़ देते है ,माँ-बाप नहीं "
No comments:
Post a Comment