Friday, 5 August 2016

घर-बाली

मैं सिया के राम सीरियल देख रहा था....

उसमे "बाली" को देखा कि बाली के सामने जो भी जाता है उसका आधा बल बाली में चला जाता है

मुझे तुरंत याद आया की ऐसा तो बिलकुल मेरे साथ भी होता है

क्योंकि

जैसे ही घरवाली के सामने जाता हूँ

वैसे ही काफी कमजोरी सी लगने लगती है और चक्कर भी आने लगते हैं

ऐसा लगता कि "बाली" कहीं न कहीं इस युग में

"घर-बाली" के रूप में अवतरित हो गये हैं

No comments:

Post a Comment