ωσмєη ωιll вє ωσмєη...
एक 54 साल की वृद्धा को हृदयाघात हुआ और उनको अस्पताल ले जाया गया।
ऑपरेशन थिएटर में उनको लगभग लगभग मृत्युआ गयी।
भगवान को देख कर उसने पुछा कि क्या मेरा वक़्त पूरा हो गया?
भगवन ने कहा क़ि नहीं अभी तुम्हारे पास 34 साल और है जीने के लिए।
जब औरत ठीक हो गयी तो उसने उसी हॉस्पिटलल में फेस लिफ्ट सर्जरी करायी। अपनी चर्बी निकलवाई और चमडी कसाईं। उसने अपने बाल भी रंगवा लिए। फिर उसको हस्पताल से छुट्टी मिल गयी।
घर आते समय, सड़क पार करते हुये वो ट्रक के नीचे आ गयी और उसका देहांत हो गया।
जब वो भगवान् के सामने पहुची तो उन्होंने पुछा कि भगवान् आपने तो कहा था कि अभी मैं 34 साल जीऊँगी तो आपने मुझे बचाया क्यों नहीं।
भगवान् ने जवाब दिया
.
.
.
.
.
मैं तुम्हे पहचान नहीं पाया।
--------
और करो मेकअप।
No comments:
Post a Comment