21वी सदी मे जो पानी की समस्या रहेगी उसको रेखांकित करते हुए कुछ पंक्तीया प्रस्तुत है! जो आपके जीवन से जुडी हुई है!
पानी की समस्या के सामने हर समस्या छोटी हो जाएगी
जनता केवल पानी-पानी ही चिल्लाएगी
समस्या हल करने नगर निगम कर्मचारी
मकानो पर बनी टंकी और बाथरूम को तोडेंगे
जब्त करने के नाम पर वाशिंग मशीन बाथिंगटब ओर कुलर भी नहि छोडेंगे
नई सदी मे देखना लाले
स्विंग पूल पर पड जाएंगे ताले
राशन की लाईन मे बीत जाऐगी जवानी
तब कही मिल पाऐगा दो बूंद पानी
गोदामो से पानी जब्त किया जाऐगा
जमाखोर चैन से रह नही पाऐगा
अदालत मे तरह-तरह के सीन होंगे
पकडे गये आदमी बडे दीन-हीन होंगे
इसे देखिये जो हथकडी से जकडा है
पुलिस ने इसे रंगे हाथो नहाते हुऐ पकडा है
बेईमान नहा कर सुधार रहा था हूलिया
मौकाऐ वारदात पर जब्त की गई है
गीली साबुन और भीगी तौलिया
पक्का केस है जेल जाऐगा
और कम से कम दो महिने बिना नहाये रहने कि सजा पाऐगा
जब आदमी पानी की एक एक बूंद को तरस जाऐगा
तो सोचिये घरो मे बगीचा और गमले मे पौधा कैसे लगायेगा
पानी की कमी से पेडो का होगा कुपौषण
केवल स्कूलो और टाकिजो के पास ही हो पाऐगा वृक्षारोपण
लोग आपस मे बताऐगे हमारे शहर के उधोगपती ने
अपनी बिटिया के विवाह मे भारी खर्च किया है
दहेज मे चार बर्फ कि सिल्ली और दो टंकर पानी दिया है
विदा के वक्त पूरा परिवार अपना धीरज खो रहा था
प्लेट आंखो से लगाये रो रहा था
तभी एक बुजुर्ग ने समझाया
आंसु की एक भी बुंद फालतु नही खोना है
सावधान प्लेट के बाहर नही रोना है
चोरी होने पर पुलिस जासूसी कुत्तो को लेकर आऐगी
लेकिन मौके पर तिजोरी सुरक्षित और फ्रिज को टुटा हुआ पाऐगी
सिपाही थाने मे तब ही रिपोर्ट दर्ज करेगा
जब पीडित व्यकती टेबल के नीचे से एक बोतल पानी हाथ मे धरेगा
हमारे नेता विदेश जायेंगे
और डालर कि जगह कर्ज मे पानी उधार लाऐंगे
चुनाव आयोग शक्ति से काम लेगा
ओर उस नेता का चुनाव निरस्त करेगा
जो मतदाताओ को खरीदने एक-एक गिलास पानी देगा
हारा हुआ प्रत्याशि आरोप लगायेगा हम तो जीते जीताये थे
पर पुरा परिणाम एक रात मे उलट गया
क्या बताऐ भईया रातो-रात पानी बट गया
रेल यात्री अपने अपने वाटर बैग को सांकल से बांधेगे ताला लगायेंगे
डाकू आकर पिस्टल अडायेंगे छुर्रा दिखायेंगे
और पूरी बोगी से पानी ही लूट कर ले जायेंगे
अगली सुबहा अखबारो मे होगा समाचार
श्रीधाम एक्स्प्रेस इस महिने लूटी चार बार
चार यात्री मरे अनेक घायल एक का हाथ टूटा
डाकुओ ने बोगी से 500 लीटर पानी लूटा
रेल मंत्री ने अस्पताल जाकर घायलो का जायजा लिया
मृत्को को एक लाख और घायलो को दस हजार बूंद पानी देने का वायदा किया
देखना नई सदी का ईतिहास पानी ही लिखेगा
लेकिन एक भी चेरहा पानीदार नही दिखेगा
मुझे याद आया मेरी बूढी माँ मुझसे कहती थी
बेटा इस देश मे कभी खीर दूध की नदी बहती थी
मैंने अपने बेटे से कहा इस देश की नदीयो मे पानी खूब बहा है
अब मेरा बेटा अपने बेटे से कहता है
पानी तो केवल आंखो से बहता है
पानी तो केवल आंखो से बहता है
No comments:
Post a Comment