संता सिंह KBC में
अमिताभ : आपका अंतिम सवाल 5 करोड़ के लिए ये रहा आपके सामने..
प्रतियोगी सरदार थोरा व्याकुल हुआ
अमिताभ : अभिषेक बच्चन के पिता का नाम क्या है ?
कंप्यूटर स्क्रीन :
A.Amitabh bachhan
B. Dharmendra
C. Amjad Khan
D. Sanjeev Kumar
Amitabh : आपका क्या जबाब है
(वो पूरी तरह श्योर थे की सरदार A चुनेगा)
लेकिन सरदार थोरा कन्फ्यूज्ड था..
संता सिंह : मेरे ख्याल से A होना चाहिए
"क्या आप श्योर हैं?" अमिताभ ने अपने स्टाइल में कहा
संता सिंह और कन्फ्यूज्ड और नर्वस हो गया
संता सिंह: मैं अपनी लाइफ लाइन 50:50 इस्तेमाल करना चाहूँगा
अमिताभ : Ok कंप्यूटर जी दो गलत जबाब को मिटा दीजिये प्लीज..
कंप्यूटर के द्वारा दो गलत जबाब मिटा देने के बाद जो आप्शन बच गए वो थे :-
B. Dharmendra
C. Amjad Khan
अब अमिताभ जी कन्फ्यूज्ड और बैचैन की कंप्यूटर ने ये गलती कैसे कर दी .. पर बॉलीवुड में एक कहावत है.the show must go on.
अब तो संता सिंह और भी बैचैन हो गया.
संता सिंह : मैं अपना आखिरी लाइफ लाइन phone a friend का इस्तेमाल करूँगा ।
अमिताभ : आप किसको फ़ोन करना चाहेंगे ?
संता सिंह: मैं जया बच्चन जी को फोन करना करना चाहूँगा ।
अमिताभ बच्चन हैरान परेशान !!! खैर जया बच्चन को फ़ोन लगाया गया
संता सिंह : "जया जी अभिषेक बच्चन के पिता का क्या नाम है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जया बच्चन ने पूछा आप्शन क्या क्या हैं ?"
अमिताभ बच्चन बेहोश
?
No comments:
Post a Comment