कीचड़ में पैर फंस जाये तो
नल के पास जाना चाहिए
मगर.........
नल को देखकर,
कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
तो....
पैसों का उपयोग करना चाहिए
मगर.......
पैसों को देखकर
बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए ।
पैसा एक ही भाषा बोलता है,
अगर तुमने "आज" मुझे बचा लिया तो..
"कल" मै तुम्हे बचा लूंगा
"पैसा फिर कहता है, भले मैं उपर साथ नहीं जाऊंगा पर
जब तक मै नीचे हो
तुझे बहुत उपर लेके जाऊंगा..
No comments:
Post a Comment