Sunday, 20 September 2015

घर से भागने का पश्चाताप

एक 35 साल के मुस्लिम
लड़के ने एक 26
साल
की हिन्दू लड़की को फंसा
लिया
और
दोनों घर से भाग कर जाने
के लिए रेलवे
स्टेशन जा रहे थे ! पुलिस ने
दोनों को पकड़ लिया और
दोनों के
परिवार वालो को थाने
बुला
लिया !
थाने में दोनों परिवारों
ने बहुत
हंगामा किया ! थानेदार
समजदार
था उसने दोनों
परिवारों को
समझा-
बुझाकर घर भेज दिया और
सुबह आने
को कहा...
रात में थानेदार ने लड़की
को अपने कमरे
में बुलाया और समझाया
लेकिन
लड़की किसी भी हालत में
उस लड़के से
अलग होने को तैयार नहीं
थी ! तब
थानेदार ने कहा, ठीक है
सुबह हम तुझे
उस लड़के के साथ भेज देंगे
लेकिन आज तुम
हमारे और अपने होने वाले
पति के लिए
अपने हाथ से खाना बना के
खिलाओगी !
लड़की ख़ुशी-ख़ुशी यह बात
मान गई !!!
थानेदार ने हवलदार को
बुलाया और
कुछ जरुरी सामान की
लिस्ट देकर
खाने
का सामान लाने ले लिए
भेज दिया !
जब
सामान आ गया तो
थानेदार ने
लड़की से
कहा की रसोई में सामान
आ गया है
तुम
खाना पकाओ...
लड़की जैसे ही रसोई में गई
उसकी चीख
निकल गयी और वो
उल्टियाँ करती हुई
बाहर भाग आई ! थानेदार
ने
पूछा क्या हुआ बेटी ?
लड़की उल्टियाँ करती
हुई
बोली वहाँ इतना खून,
किसी जानवर
का गर्दन से कटा हुआ सर
और मांस
पड़ा हुआ है... मैं वहाँ एक
पल नहीं ठहर
सकती ..
थानेदार बोला बेटी २
मिनट में
ही घबरा गई ? अब तू
जिसके साथ
शादी कर रही है वहां तो
तुझे
जिन्दगी भर यही सब
देखना और
करना होगा और साथ में
8-10 बच्चे
भी पैदा करके उनकी
देखभाल
भी करनी होगी ! क्या
तुम इस सब के
लिए तैयार हो ?
दुसरे दिन सुबह होनेसे
पहेलेही लडकि
ऊसके मॉ बाप के घर
जानेकी जिद् करने
लगी..

No comments:

Post a Comment